हाइवा टर्बो की टक्कर से बाइक सवार दो भाइयों की मौत

हाइवा टर्बो की टक्कर से बाइक सवार दो भाइयों की मौत

बाड़मेर। जिले के शिव बीसू गांव में शनिवार रात दो सगे भाई बाइक पर सवार होकर दुकान से से घर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे हाइवा टर्बो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों भाईयों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर शिव पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार अनुसार पूषड़, बीसुकलां गांव निवासी दो सगे भाई मनफूल सिंह (25) व श्रवणसिंह (23) की शिव में इलेक्ट्रिक की दुकान है। शनिवार रात को दुकान से करीब आठ बजे दुकान बंद करके बाइक पर अपने गांव की ओर जा रहे थे। फलसूंड रोड पर पूंजराजसिंह की ढाणी के पास पहुंचे थे इस दौरान सामने आ रहे हाइवा टर्बो ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोग दोनों को प्राइवेट गाड़ी से शिव हॉस्पिटल लेकर आए। वहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के शवों को शिव हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। वहीं परिजनों को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर शिव थानाधिकारी सुमेर सिंह मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे। वहां से हाइवा टर्बो व बाइक को जब्त कर थाने खड़ा करवाया है। एएसआई सुभान अली के मुताबिक मृतक के भाई प्रेमसिंह पुत्र हनुमान सिंह ने रिपोर्ट दी कि हाइवा टर्बो ने तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए बाइक को टक्कर मारी। मौके से हॉस्पिटल लेकर आए वहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने हाइवा टर्बो के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बाइक व टर्बो को जब्त कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Tags:

About The Author

Latest News

हजारो बेटियों के पिता ने कन्यादान कर फिर बेटियों को उनके साजन के साथ विदा किया हजारो बेटियों के पिता ने कन्यादान कर फिर बेटियों को उनके साजन के साथ विदा किया
फिरोजाबाद , महात्मा ज्योतिराव फुले सेवा समिति के तत्वाधान में शुक्रवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर कोटला रोड स्थित...
छुट्टी नहीं मानना है वोट डालने जाना है: संदीप बंसल
लीलावती प्लस हॉस्पिटल का सांसद प्रवीण निषाद और विधायक गणेश चौहानने फीता काटकर किया उद्घाटन
भगवान परशुराम जन्मोत्सवपर भगवान परशुराम का अभिषेक हवन पूजन एवं 51 दीपों से महा आरती की, कृष्णापुरी क्षेत्र में क्षेत्र में निकाली शोभायात्रा
5.83 लाख के साथ 30 हजार अतिरिक्त अदा करे एसबीआई जनरल बीमा कंपनी उपभोक्ता आयोग में सुनाया फैसला
परशुराम सेना के तत्वाधान में धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम जन्मोत्सव
चुनाव कराने हेतु पुलिस बल को झंडी दिखाकर जनपद हरदोई किया गया रवाना