सहारनपुर सड़क हादसे में दो छात्र समेत तीन की मौत

सहारनपुर सड़क हादसे में दो छात्र समेत तीन की मौत

सहारनपुर। जिले में शनिवार सुबह बजरी से भरे बेकाबू डंपर ने बस स्टैंड पर खड़े स्कूली बच्चों सहित कई लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में दो छात्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सहारनपुर–मुजफ्फरनगर स्टेट हाई-वे पर हंगामा किया। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने आरोपित चालक को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन ने पत्रकारों को बताया कि मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्टेट हाई-वे स्थित नागल बस स्टैंड पर लोग खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान सहारनपुर की ओर से मुजफ्फरनगर की तरफ जा रहे बजरी से भरे अनियंत्रित डंपर ने बस स्टैंड पर खड़े लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में दो स्कूली बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घटना के बाद भाग रहे चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर एसडीएम, सीओ और नागल एवं देवबंद थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया। क्षेत्रीय व्यापारियों ने नागल में ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग की। पुलिस अधीक्षक सागर जैन ने बताया कि मृतकों की पहचान पांडोली रोड नागल निवासी नोमान (18), जैनपुर निवासी जीतेंद्र का पुत्र लक्की (18) के रूप हुई है। दोनों बारहवीं के छात्र थे। एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी। मोंटी (19), गुलबहार (22), सुमित (18) समेत अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस डंपर चालक को हिरासत में लेकर मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

भारत-पाक सीमा पर पंजाब सरकार लगाएगी एंटी ड्रोन सिस्टम भारत-पाक सीमा पर पंजाब सरकार लगाएगी एंटी ड्रोन सिस्टम
बार्डर एरिया में जमा खोरी रोकने के लिए छह जिलों में तैनात होंगे मंत्री युद्ध के घायलों व आतंकी के...
युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
बीएसएफ के जवानों ने सांबा सेक्टर में सात आतंकवादियों को ढेर किया
डीएम की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
कल से 15 जून तक नालों की तलिझाड़ सफाई अभियान: फात्मा रज़ा 
आज से 20 मई तक 12 दिवसीय प्रशिक्षण
एक दिवसीय दौरे पर अम्बिकापुर पहुंचे उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा