बंगाल के दो पर्यटकों के शव कोलकाता पहुंचते ही पसरा मातम

'बेटे की आंखों के सामने उसके पिता को मार डाला

बंगाल के दो पर्यटकों के शव कोलकाता पहुंचते ही पसरा मातम

कोलकाता  । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में मारे गए बंगाल के तीन पर्यटकों में से दो के पार्थिव शरीर बुधवार रात कोलकाता पहुंचे। मृतकों में बेहाला के सखेरबाजार निवासी समीर गुहा और पाटुली के वैष्णवघाटा निवासी बितन अधिकारी शामिल हैं। तीसरे मृतक, पुरुलिया के मनिष रंजन मिश्रा का शव रांची होते हुए उनके गांव पहुंचाया जाएगा।बुधवार रात नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कश्मीर से दोनों शवों को विशेष उड़ान से लाया गया। शोकाकुल परिवारों और रिश्तेदारों की आंखों में आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।

शवों को हवाई अड्डे से सीधे शव वाहन में उनके घर भेजा गया।बेहाला के समीर हाल ही में अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने कश्मीर गए थे। बुधवार को ही उन्हें लौटना था। लेकिन पत्नी शबरी को कफिन में बंद अपने पति को लेकर लौटना पड़ा। समीर, जो केंद्र सरकार के कर्मचारी थे, उनकी मंगलवार को पहलगाम में आतंकियों ने गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी।पाटुली के बितन अधिकारी भी अपनी पत्नी सोहिनी और बच्चे के साथ कश्मीर घूमने गए थे। मंगलवार दोपहर को ही उन्होंने परिजनों से फोन पर बात की थी। कुछ देर बाद ही पहलगाम के वैसरान घाटी में उन पर हमला हुआ। उनकी पत्नी सोहिनी के अनुसार, "बेटे की आंखों के सामने उसके पिता को गोली मार दी गई।"

पुरुलिया के मनीष की भी मौतपुरुलिया के झालदा निवासी मनीषरंजन मिश्रा, जो केंद्रीय खुफिया एजेंसी आईबी में कार्यरत थे, अपने परिवार के साथ 15 अप्रैल को यात्रा पर निकले थे। अयोध्या और हरिद्वार होते हुए वह कश्मीर पहुंचे थे, जहां मंगलवार को वह भी आतंकी हमले का शिकार हुए। उनका पार्थिव शरीर रांची होते हुए उनके गांव पहुंचेगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार रात बताया था कि मनीष का शव रांची भेजा जा रहा है, जबकि समीर और बितान के शव कोलकाता पहुंचाए गए हैं।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां