जब डीएम से मांगी 20 रुपये की घूस!
By Harshit
On
लखनऊ। कहने को तो योगी सरकार ने ज्यादातर सरकारी विभागों के क्रियाकलापों सहित सभी जनपदीय मुख्यालयों और तहसीलों से जुड़े कामकाज को ई गवर्नेंस के तहत ऑनलाइन कर रखा है, मगर इसके बावजूद आम जनता अब तो खासजन को भी आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिये 20 रुपये का अतिरिक्त घूस देना पड़ा। दरअसल, गुरूवार को डीएम सूर्यपाल गंगवार सदर तहसील का औचक निरीक्षण करने पहुंच गये।
ऐसे में पूरे तहसील परिसर में अफरा तफरी का माहौल बन गया। फिर डीएम वहीं पर एक जन सुविधा केंद्र पर गये और उसके संचालक से पूछा कि आय प्रमाण पत्र बनवाना है तो जिसका सरकारी आवेदन शुल्क 30 रुपये था, मगर उसने डीएम साहब से 20 बढ़ाकर यानी कुल 50 रुपये मांग लिये।
जिस पर डीएम बिफर पड़े और काफी पूछताछ के बाद उस संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये। वैसे भी बता दें कि इस प्रकार की घटनायें आये दिन तहसील परिसरों में होती रहती हैं जहां पर अलग से सुविधा शुल्क के नाम पर तय फीस से कई गुणा अधिक शुल्क आमजनता से वसूला जाता है।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 18:13:49
बदायूं। सदर नगर पालिका मानसून शुरू होने से पहले आज से 15 जून तक 70 छोटे बड़े नालों की
टिप्पणियां