मांगों को लेकर एनटीपीसी के श्रमिको ने किया आंदोलन
न्यूनतम मजदूर के पूर्ण भुगतान की मांग कर रहे एनटीपीसी के श्रमिक
निगरानी कमेटी गठित कर उनके भुगतान तथा अन्य लाभ सुनिश्चित करने की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाए
ऊँचाहार, रायबरेली। न्यूनतम मजदूरी के भुगतान समेत अन्य कई मांगों को लेकर एनटीपीसी के श्रमिक आंदोलनरत है। अपनी मांग को लेकर सोमवार को श्रमिकों ने परियोजना संयंत्र क्षेत्र के मुख्य गेट पर जमकर हंगामा काटा है । ज्ञात हो कि एनटीपीसी के श्रमिक न्यूनतम मजदूर के पूर्ण भुगतान की मांग कर रहे हैं। उनका आरोप है कि कागज पर उनके खाते में पूरा भुगतान किया जाता है ,किंतु ठेकेदार उनसे आधा भुगतान वापस ले लेता है। जब कोई श्रमिक उनका विरोध करता है तो, उसे सेवा से निकाल देने की धमकी दी जाती है। इस बात को लेकर श्रमिक कई दिन से आंदोलन रत हैं ।सोमवार की सुबह एनटीपीसी संयंत्र क्षेत्र के मुख्य गेट पर श्रमिकों ने जमकर हंगामा काटा है। उनका कहना है किइसके अलावा डिस्पेंसरी को संयंत्र क्षेत्र में स्थापित करने के साथ एनटीपीसी के कोल हैंडलिंग प्लांट में काम करने वाले श्रमिकों को कोयला से होने वाले दुष्प्रभाव से बचने के लिए गुड़ , साबुन आदि की व्यवस्था की जाए ।इसी बात को लेकर कई घंटे तक श्रमिकों ने मुख्य गेट पर हंगामा किया और भविष्य में इस आंदोलन को और तेज करने की रणनीति बनाई है । इस अवसर पर मुख्य रूप से अर्जुन , अखिलेश , आशीष , रामसजीवन यादव , शशिकांत , अरविंद तिवारी , विजय कुमार , मेवालाल , प्रमोद कुमार , संदीप कुमार , संतोष कुमार , उमेश कुमार समेत बड़ी संख्या में श्रमिक मौजूद थे ।
टिप्पणियां