भगवान बुद्ध के पथ पर चलने को कहा

भगवान बुद्ध के पथ पर चलने को कहा

लखनऊ। इंदिरा नगर आवासीय महासमिति के महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने बुद्ध पूर्णिमा पर भगवान बुद्ध को याद किया और उनके उपदेशों पर चलने की प्रेरणा ली। उन्होंने ने बताया कि सेक्टर 12 इंदिरा नगर में गौतम बुद्ध पार्क में भगवान बुद्ध की स्थापित प्रतिमा पर बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर दर्जनों लोगों ने जाकर फूल चढ़ाएं तथा उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की शिक्षा ली। कहा कि भगवान बुद्ध ने हमेशा शांति, अहिंसा तथा सत्यता का पाठ पढ़ाया है जिससे सारा विश्व उन्हें याद करता है।
 
इस अवसर पर सभी को खीर खिलाई गई और प्रेम से रहने का  प्रण लिया गया। इस दौरान एडवोकेट आर.आर जायसवाल, आर चंद्रा, सुरेश चंद्रा, सुमित पाल, महेश वाल्मीकि, जय राम वर्मा लाल वचन राम, मीना कुमारी, पूनम, सुषमा, पुष्पेंद्र चौधरी, एएल पाल आदि मौजूद रहे।
 
 
 
Tags: lucknow

About The Author

Latest News