अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मौत

मलिहाबाद, लखनऊ। अपाचे बाइक चालक को पीछे से अज्ञात अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने देर शाम मृतक के शव का अन्तिम संस्कार कर दिया।

ग्राम मुसरिहनखेड़ा निवासी ससेन्द्र कुमार यादव (32) बुधवार शाम करीब 7 अपनी अपाचे बाइक से पड़ोसी गांव गौरैया जा रहा था। रास्ते में माल दुबग्गा रोड स्थित पतौना मोड़ के निकट किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक सड़क पर जा गिरा।

सूचना पर पहुंचे परिजन स्थानीय सीएचसी ले गये। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार में पिता मुन्नूलाल यादव, माँ सरस्वती, एक छोटा भाई राहुल यादव है। जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के परिजनों ने देर शाम शव का अन्तिम संस्कार कर दिया।

Tags: lucknow

About The Author

Latest News