बौद्ध भिक्षुओं कों किया गया फल-दान 

बुद्ध पूर्णिमा पर टीम बदलाव व रैपिड एक्शन टीम के द्वारा किया गया शरबत का वितरण

बौद्ध भिक्षुओं कों किया गया फल-दान 

उरई, जालौन। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर टीम बदलाव व रैपिड एक्शन टीम के तत्वाधान के द्वारा गुरुवार कों भगत सिंह चौराहा व झलकारी बाई पार्क कोंच बस स्टैंड के पास सुबह से दोपहर तक शरबत का वितरण किया गया। लोगों ने शरबत पीकर प्यास बुझाई साथ ही गर्मी से राहत महसूस की। गुरूवार को भगत सिंह चौराहा व झलकारी बाई पार्क कोंच बस स्टैंड के पास पर शरबत का वितरण किया गया। रविंद्र चौधरी ने बताया इतनी तेज गर्मी में रहगीरो द्वारा शरबत पीकर राहत महसूस की। इसके बाद बुद्ध बिहार जाकर बौद्ध भिक्षुओं कों फल-दान किया गया।

इस दौरान प्रेम कुमार आनन्द,अतुल अहिरवार,महेंद्र भाटिया,प्रवेश निरंजन,आलोक निरंजन,अलीम सर,पूर्व मंत्री नारायण दास अहिरवार,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय चौधरी,संजय गौतम,राम औतार गौतम, मनोज राजा, अजय श्रीवास्तव, नितिन ज्ञागिक,पुनीत भारती,भूपेंद्र दोहरे,रामप्रकाश, प्रमोद वर्मा,श्रद्धानन्द सिंह,डॉ धर्मेन्द्र वर्मा,जीतेन्द्र वर्मा, प्रवीण वर्मा,बृजमोहन वर्मा,रविंद्र चौधरी,प्रदीप महतवानी, रविंद्र गौतम,शैलेन्द्र प्रताप सिंह ज्ञागिक,रंजीत चौधरी,राहुल गौतम, रणजीत, गौतम,मुन्नेश कुमार,राजकुमार दोहरे,,प्रदीप वर्मा,ब्रजेन्द्र वर्मा, कृष्णकांत वर्मा, हरिमोहन वर्मा,शैलेन्द्र वर्मा, पवन वर्मा,अनिल वर्मा,देवेंद्र वर्मा, समेत आदि उपस्थित रहे।
Tags: Orai

About The Author

Related Posts

Latest News