12 लोकसभा सीटों पर पहले 2 घंटे में 10.67 प्रतिशत मतदान

12 लोकसभा सीटों पर पहले 2 घंटे में 10.67 प्रतिशत मतदान

जयपुर। राजस्थान में पहले चरण की 12 लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। सुबह नौ बजे तक 10.67 प्रतिशत मतदान हुआ है। आज श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं। आज के चरण में चार सीटें ऐसी हैं जिनकी चर्चा देशभर में है। इनमें नागौर, बीकानेर, अलवर और चूरू हैं। यहां दो केंद्रीय मंत्रियों के अलावा एक भाजपा के बागी सांसद मैदान में हैं। वहीं, नागौर सीट पर इंडिया गठबंधन के हनुमान बेनीवाल का भाजपा की ज्योति मिर्धा से मुकाबला है। पहले चरण में कुल 114 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनकी किस्मत का फैसला करीब 2 करोड़ 53 लाख 15 हजार 541 मतदाता करेंगे। निर्वाचन विभाग की ओर से जारी किए गए सवेरे 9.30 बजे के आंकड़ों में श्रीगंगानगर में 14.14, बीकानेर में 10, चूरू में 11.50, झुंझुनूं में 8.83, सीकर में 9.69, जयपुर ग्रामीण में 10.94, जयपुर में 11.10, अलवर में 12.03, भरतपुर में 9.85, करौली-धौलपुर में 9.71, दौसा में 9.70 और नागौर लोकसभा सीट पर 10.34 प्रतिशत मतदान हुआ है। सभी लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे से शुरू हुई वोटिंग को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह है। हालांकि, भरतपुर और धौलपुर में दो स्थानों पर चुनाव का बहिष्कार भी किया गया है। वहीं, भरतपुर में एक बूथ पर ईवीएम खराब होने से वोटर्स ने जोरदार हंगामा किया। भरतपुर नगर निगम स्थित पोलिंग बूथ पर ईवीएम मशीन खराब हो गई। वोट देने आए लोगों ने हंगामा कर दिया। कई लोग बिना वोट दिए ही लौट गए। एक घंटे बाद रिजर्व मशीन मंगवाकर वोटिंग शुरू कराई गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर के जगतपुरा में नवोदय गर्ल्स टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज पर बने बूथ पर मतदान किया। इस मौके पर सीएम ने लोगों से वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस बार भी राजस्थान में बीजेपी सभी 25 सीटें जीतेगी। मोदी सरकार का 400 पार का नारा सही साबित होगा।

Tags:

About The Author

Latest News

जिम में एक्सरसाइज कर रहे 32 साल के युवक को हार्ट अटैक, मौत जिम में एक्सरसाइज कर रहे 32 साल के युवक को हार्ट अटैक, मौत
वाराणसी: जिम में एक्सरसाइज करते वक्त या सामान्य दिनचर्या के दौरान हार्ट अटैक आने घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं....
ये कैसा नारी शक्ति वंदन? यूपी में भाजपा ने उतारे सिर्फ 6 महिला कैंडिडेट
*एन.सी.आर.एम.यू. ने ड्राइवर लॉबी पर मनाया मजदूर दिवस* 
जीतने के बाद जनपद का कराऊंगा चौमुखी विकास भाजपा प्रत्याशी ने विकास सम्बन्धी  घोषणा पत्र जारी किया
सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराते हुए भाजपा प्रत्याशी ने वोट माँगे
5 मई को मल्लावां में जनसभा को संबोधित करेंगे - सीएम योगी
बसपा प्रत्याशी प्रथमेश मिश्रा ने किया नामांकन