युवाओं में नेतृत्व भावना का विकास करना जरूरी. प्रो. रूपेश

युवाओं में नेतृत्व भावना का विकास करना जरूरी. प्रो. रूपेश

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग में इंटरामुरल कार्यक्रम के अवसर पर युवा संसद का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में समाज कार्य विभाग की प्रोफेसर अन्विता वर्मा एवं रमेश त्रिपाठी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम छात्रों को संसदीय प्रक्रियाओं और उनके अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए आयोजित किया गया था और इसके साथ- साथ प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व की क्षमता का विकास करना भी था।

प्रतियोगिता में बीपीएड सेमेस्टर की टीम विजय रही जिसके नेता अपूर्व विनायक तिवारी थे और यह विपक्षी टीम थी एवं पक्ष में नेता हर्षित मिश्रा जिन्हें द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। जज पैनल में डॉ.मोहम्मद तारिक, डॉ.शशि कनौजिया, डॉ. संजय श्रीवास्तव, और डॉ. अवधेश शुक्ला जैसे प्रतिष्ठित विद्वानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इसके अलावा, जज पैनल के सदस्य एम.पी.एड 4 सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं भी रहे, जिनमें सुष्मिता, अर्निमा, साक्षी, संदीपक, जितेंद्र, और शुभम शामिल हैं। इन सभी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रो. रूपेश कुमार ने बताया कि युवाओं में नेतृत्व की भावना का विकास करना जरूरी है जिससे युवाओं में लोकतांत्रिक अवधारणाओं को समझने में सहायता मिलती है।

Tags: lucknow

About The Author

Latest News

जिम में एक्सरसाइज कर रहे 32 साल के युवक को हार्ट अटैक, मौत जिम में एक्सरसाइज कर रहे 32 साल के युवक को हार्ट अटैक, मौत
वाराणसी: जिम में एक्सरसाइज करते वक्त या सामान्य दिनचर्या के दौरान हार्ट अटैक आने घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं....
ये कैसा नारी शक्ति वंदन? यूपी में भाजपा ने उतारे सिर्फ 6 महिला कैंडिडेट
*एन.सी.आर.एम.यू. ने ड्राइवर लॉबी पर मनाया मजदूर दिवस* 
जीतने के बाद जनपद का कराऊंगा चौमुखी विकास भाजपा प्रत्याशी ने विकास सम्बन्धी  घोषणा पत्र जारी किया
सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराते हुए भाजपा प्रत्याशी ने वोट माँगे
5 मई को मल्लावां में जनसभा को संबोधित करेंगे - सीएम योगी
बसपा प्रत्याशी प्रथमेश मिश्रा ने किया नामांकन