नुकसानदेह चीजों को खाने से बचें और स्वस्थ 

नुकसानदेह चीजों को खाने से बचें और स्वस्थ 

अनहेल्दी चीजें : नाश्ता हमारे दिन की शुरुआत का एक अहम हिस्सा है जो हमें दिनभर की ऊर्जा और ताकत प्रदान करता है. इसलिए बेहतर है कि हम सही आहार चुनें.  ब्रेकफास्ट के टेबल पर 6 तरह की चीजों को बिलकुल नहीं रखना चाहिए क्योंकि इन्हें खाने तमाम तरह की बीमारियां और परेशानियां पैदा हो सकती हैं.
नाश्ते में न खाएं ये 6 चीजें
1. प्रोसेस्ड फूड्स

प्रोसेस्ड फूड्स जैसे नमकीन, चिप्स, बिस्कुट्स, और रेडी-मेड नाश्ता आमतौर पर अधिक तेल, चीनी, और नमक का सोर्स होते हैं. इनमें प्रोसेस्ड कैलोरी, लो न्यूट्रिएंट्स, और अधिक तेल होता है जो सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है और वजन बढ़ा सकता है.

2. फास्ट फूड

फास्ट फूड में अधिक मात्रा में तेल, नमक, और शुगर होते हैं, जो सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकते है। इसमें भारी मात्रा में तेल और कैलोरी होती है जो मोटापा, डायबिटीज, और हृदय रोगों के जोखिम को बढ़ा सकती है।

3. मिठाई और नमकीन

नमकीन और मिठाई नाश्ते में खाने के साथ-साथ ज्यादा तेल, शक्कर, और नमक की मात्रा भी बढ़ जाती है. यह अधिक मात्रा में कैलोरी, कम पोषण और अनहेल्दी फूड के रूप में होती है, जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है.

4. स्टोर्ड नाश्ता

ज्यादातर स्टोर्ड नाश्ता, जैसे बेकरी आइटम, आलू चिप्स, और स्वीट्स, अधिक मात्रा में तेल, चीनी, और मैदा होता है. इनमें प्रोसेस्ज कैलोरी, अल्प-पोषक तत्व, और अधिक तेल होता है जो सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है.
5. सोडा और मिठाइयां
सोडा और मिठाइयों में अधिक मात्रा में चीनी होती है, जो वजन बढ़ने, डायबिटीज, और दांतों को को प्रभावित कर सकती है. इनमें अधिक कैलोरी और अल्प-पोषक तत्व होते हैं जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं. 
6. ट्रांस-फैट और हाइड्रोजेनेटेड ऑयल

ट्रांस-फैट और हाइड्रोजेनेटेड ऑयल से बनी चीजें, जैसे कि पैकेटेड स्नैक्स, बिस्किट्स, और नमकीन, हद से ज्यादा खाने से दिल की बीमारियां, हाई ब्लड प्रेशर, और अन्य स्वास्थय से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.

Tags: khana

About The Author

Latest News

लखनऊ की आबकारी टीम का ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान लखनऊ की आबकारी टीम का ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान
लखनऊ। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया की लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हमारे प्रवर्तन टीमों का चेकिंग अभियान...
यातायात प्रभारी द्वारा लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत वाहन चालकों को जागरूक किया गया
चोरी के वाहन पार्ट्स बेचने से प्राप्त 3000 रु0 के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
दुष्कर्म करने के मामले मे अभियुक्त को किया गिरफ्तार
रैण्डम ई0वी0एम0 व वी0वी0 पैट पर 1000 मतों का मॉक पोल दिनांक 19 मई 2024 को-रिटर्निंग आफिसर
खरीफ की फसलों में धान के बीज का वितरण प्रारंभ
ड्यूटी में लगे कार्मिकों ने डाक मतपत्र एवं ई0डी0सी0 से किया मतदान।