अर्थ डे पर आरोग्य भारती द्वारा प्लास्टिक मुक्त भारत का संकल्प:

अर्थ डे पर आरोग्य भारती द्वारा प्लास्टिक मुक्त भारत का संकल्प:

ब्र​जेश त्रिपाठी

प्रतापगढ़। वर्ल्ड अर्थ डे के अवसर पर आरोग्य भारती प्रतापगढ़ द्वारा सोमवार को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय छितपालगढ़ प्रतापगढ़ में रुद्राक्ष एवं नीम का पौधा रोपित किया गया। इस अवसर पर सभी ने सदैव अपनी जीवनचर्या में पृथ्वी और पृथ्वी प्रदत्त संसाधनों का संरक्षण और संवर्धन करने एवं प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संकल्प लिया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा अवनीश पाण्डेय ने बताया कि अर्थ डे पर लाखों लोग मिलकर प्रदूषण और उसके खतरा पहुंचाने वाली चीज़ों, वनों की कटाई जैसे पर्यावरणीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए इकट्ठा होते हैं। इस मौके पर दुनियाभर में तरह- तरह के कार्यक्रमों की मदद से लोगों को पर्यावरण से होने वाले खतरों से बारे में बताया जाता है और उन्हें पृथ्वी को बचाने के प्रयासों के प्रति जागरूक किया जाता है। हर साल वर्ल्ड अर्थ डे को एक थीम के साथ मनाया जाता है। साल 2024 में इसकी थीम है- 'प्लेनेट वर्सेज प्लास्टिक' इस थीम का उद्देश्य सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को समाप्त करना और उसके ऑप्शन्स की तलाश पर जोर देना है।प्लास्टिक के प्रयोग से शरीर में अनेक बीमारियों के साथ भूमि, जल का प्रदूषण हो रहा है।इस अवसर पर डा अवनीश पाण्डेय, डा अखिलेश सरोज, डा शैलेश पटेल, मृत्युंजय यादव, सतीश कुमार सिंह, रामचंद्र मौर्य, जाहिद मौजूद रहे।

About The Author

Latest News