मतदान दिवस दिनांक 19 अप्रैल, को सार्वजनिक अवकाश घोषित

मतदान दिवस दिनांक 19 अप्रैल, को सार्वजनिक अवकाश घोषित

बिजनौर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अंकित कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ के एवं सामान्य प्रशासन विभाग, उ0प्र0 शासन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेन्ट एक्ट, 1881 (1881 की एक्ट स०-26) की धारा-25 में प्रदत्त अधिकारों के अंतर्गत जिन्हें भारत सरकार की विज्ञप्ति के क्रम में राज्य सरकार, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल अनुसूची-2 के अनुसार जिला बिजनौर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के प्रयोजन के लिए मतदान दिवस की दिनांक 19 अप्रैल, 2024 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि दिनांक 19 अप्रैल,2024 को जिले के कोषागार तथा उपकोषागर भी बन्द रहंेगे।उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 19 अप्रैल को जिला बिजनौर में मतदान होगा।

उन्होंने जिले के समस्त विभागाध्यक्षों/कार्यालयाध्क्षों को निर्देशित करते हुए बताया कि उचित आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सरकार एतद्द्वारा उन्हें इस बात का प्राधिकार देती हैं कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों, जिनकी ड्यूटी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में लगायी गयी है, को उनके सामान्य कार्य से ऐसे समय मुक्त कर दें, जिससे उनकी राय में उक्त कर्मचारी अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त समय रहते पहुंच सकें और वहां अपने ठहरने के लिए आवश्यक प्रबंध कर सकें। इस सम्बन्ध में विभागाध्यक्ष इत्यादि जहां आवश्यक हो, उनसे परामर्श कर सकते हैं, जो निर्वाचन में काम करने वाले कर्मचारियों के आने-जाने के लिये समय सारिणी तैयार करते हैं। यदि कर्मचारीगण जो निर्वाचन अथवा मतदान के कार्यों में लगाये गये हैं, निर्वाचन के दिनांक अथवा मतगणना के दिनांक जैसी भी स्थिति हो, के ठीक पश्चात् के दिनों को समुचित कारण से कार्यालय में उपस्थित न हो सकें, तो उसकी अनुपस्थिति क्षमा कर दी जाये।

Tags: Bijnor

About The Author

Latest News

एम्स गोरखपुर ने आज शुरू किया युवा तंबाकू निषेध अभियान विश्व तंबाकू निषेध दिवस  एम्स गोरखपुर ने आज शुरू किया युवा तंबाकू निषेध अभियान विश्व तंबाकू निषेध दिवस 
×गोरखपुर,विश्व तंबाकू निषेध दिवस से पूर्व, एम्स गोरखपुर ने आज शुरू किया युवा तंबाकू निषेध अभियान विश्व तंबाकू निषेध दिवस...
आरक्षण खत्म करने की बात कहकर मोदी को बदनाम कर रहीं सपा, बसपा व कांग्रेस
भदोही पुलिस ने 30 लाख रुपये का पोस्ता दूध बरामद किया
प्रायोगिक शिक्षा की संपूर्णता के लिए औद्योगिक भ्रमण जरूरी : प्रो.वन्दना सिंह
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने किए रामलला के दर्शन
तीन चरणों में बसपा को एक भी सीट नहीं- अखिलेश
पीआरवी द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल 03 लोगों को भेजवाया गया अस्पताल