केन्द्रीय गृहमंत्री शाह आज जयपुर में तो कांग्रेस महासचिव प्रियंका अलवर में करेंगीं रोड शो

केन्द्रीय गृहमंत्री शाह आज जयपुर में तो कांग्रेस महासचिव प्रियंका अलवर में करेंगीं रोड शो

जयपुर। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। शाह जयपुर से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी मंजू शर्मा के समर्थन में परकोटे में रोड शो करेंगे। वहीं प्रियंका गांधी अलवर में कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव के समर्थन में रोड शो करेंगी। इसके बाद दौसा लोकसभा क्षेत्र के बांदीकुई में प्रियंका की चुनावी सभा होगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जयपुर में पहली बार रोड शो करेंगे। रोड शो को लेकर भाजपा के नेताओं, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में उत्साह है। रोड शो में कुल एक घंटे का समय लगेगा। लगभग 1100 किलो फूल की व्यवस्था की गई है। सांगानेरी गेट की तरफ से सोमवार शाम 5: 30 बजे गृहमंत्री अमित शाह के रथ की एंट्री होगी। जिस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रत्याशी मंजू शर्मा सवार रहेंगी। शाम छह बजे सांगानेरी गेट स्थित पूर्वमुखी हनुमान मंदिर से रोड शो शुरू होगा। यहां से जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार होते हुए छोटी चौपड़ पहुंचेगा। इस रोड शो से जयपुर की अन्य सीटों पर भी सन्देश देने की तैयारी है। जिसमें आदर्श नगर, किशनपोल और हवामहल विधानसभा सीट को कवर किया जाएगा। दूसरी तरफ, प्रियंका गांधी का अलवर रोड शो सोमवार दोपहर एक बजे जेल सर्किल से शुरू होगा। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। इसके बाद प्रियंका गांधी दौसा प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा के समर्थन में चुनावी सभा करने के लिए दौसा जाएंगी। दौसा जिले के बांदीकुई में दोपहर तीन बजे प्रियंका गांधी चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। सभा के दौरान भी पूर्व सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

Latest News

लीवरकुसेन ने रोमा को हराकर यूरोपा लीग के फाइनल में जगह बनाई लीवरकुसेन ने रोमा को हराकर यूरोपा लीग के फाइनल में जगह बनाई
बर्लिन। बायर लीवरकुसेन ने रोमा के खिलाफ सेमीफाइनल के दूसरे चरण में 2-2 से ड्रा खेलकर 4-2 के कुल स्कोर...
मेरे लिए खेल और बल्लेबाजी की गुणवत्ता रनों से ज्यादा मायने रखती है: विराट कोहली
आईपीएल 2024: पंजाब किंग्स के बाहर होने पर कप्तान सैम करन ने प्रशंसकों से मांगी माफी
टीम प्रबंधन धोनी की फिटनेस को लेकर बहुत सतर्क है: सीएसके कोच फ्लेमिंग
न्यूजीलैंड के आक्रामक बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
रुद्राभिषेक कर सीएम योगी ने की प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना*
 स्टाइल के साथ स्माइल का तेजस्वी ने दिखाया जादू