मुख्यमंत्री डॉ यादव ने संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर को जयंती पर किया नमन

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर को जयंती पर किया नमन

भोपाल। भारतीय संविधान के जनक कहलाने वाले डॉ. भीमराव अंबेडकर की आज रविवार को 133वीं जयंती है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बाबा साहेब अंबेडकर को उनकी जयंती पर पुण्य स्मरण कर विनम्र नमन किया है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा संविधान निर्माता, भारत रत्न, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी को जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूं। संविधान, लोकतंत्र और विकास के संकल्प के लिए समर्पित आपका जीवन समाज के कमजोर व वंचित वर्ग के उत्थान की प्रेरणा देता है। बता दें कि इंदौर के महू में उनकी जन्मस्थली अब डॉ. आंबेडकर नगर के नाम से जानी जाती है। यहां पर राज्य शासन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसे लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है, और आज सीएम मोहन यादव भी यहां शामिल होंगे।


Tags:

About The Author

Latest News