आगरा में करणी सेना कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला किया। बुलडोजर लेकर पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी और तोड़फोड़ की।
भीड़ ने सांसद के घर के बाहर खड़ी करीब 10 गाड़ियों को तोड़ा और पत्थरबाजी की। हिंसा में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा और कुछ लोगों को हिरासत में लिया। इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।
सुमन ने राज्यसभा में कहा कि बाबर को भारत लाने वाले राणा सांगा थे, इसलिए उन्हें भी गद्दार कहा जाना चाहिए। इस पर बवाल मच गया।
करणी सेना नेता ओकेन्द्र राणा ने कहा कि सुमन ने हिंदू वीरों का अपमान किया है और अब उनके घर की हर ईंट पर राणा सांगा का नाम लिखा जाएगा।
भाजपा नेताओं और अन्य हिंदू संगठनों ने सुमन के बयान की आलोचना की, जबकि सुमन ने भाजपा पर इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया।
Next Story