मारवाड़ी युवा मंच द्वारा हुआ रक्तदान 

शिविर में 32 लोगों को किया रक्तदान 

मारवाड़ी युवा मंच द्वारा हुआ रक्तदान 

गोन्डा- रविवार को मारवाड़ी युवा मंच गोन्डा शाखा एवं मारवाड़ी युवा मंच देवीपाटन महिला शाखा द्वारा शहर के एस सी पी एम हॉस्पिटल  में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि डॉ ओ एन पांडेय और विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अनिल मित्तल और डॉ आलोक अग्रवाल रहें।  मंच द्वारा सभी अतिथियों को दुप्पटा पहनाकर  सम्मानित किया गया। एवं अस्पताल के सहयोगियो को भी मंच द्वारा सम्मानित किया गया।शिविर में 32 लोगों ने रक्तदान किया। सभी रक्तदान करने वाले को मंच के रक्तदान संयोजक अमित गर्ग द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। और सभी रक्तदान करने वाले को पुनीत कार्य करने के लिए मंच ने आभार व्यक्त किया।रक्तदान शिविर में हास्पिटल के सहयोगी टेक्निकल सुपर वाइजर बी पी तिवारी और देवेश जालान ने रक्तदान में विशेष सहयोग किया।
 
और एक बैठक में मारवाड़ी युवा मंच शाखा द्वारा पीयूष मित्तल को मारवाड़ी युवा मंच शाखा का महामंत्री नियुक्त किया गया। महामंत्री नियुक्त किए जाने पर मंच के पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर किया। प्रांतीय सदस्य विकास जैन, मुकेश नहारिया,अमित गर्ग और प्रांतीय उपाध्यक्ष नीलम जैन ने सर्व सम्मति से गोपाल मित्तल को अध्यक्ष, पीयूष मित्तल को महामंत्री और सचिन पचेरिया को कोषाध्यक्ष एवं महिला मंडल में नीतू गर्ग को अध्यक्ष, सरिता अग्रवाल को महामंत्री और पुष्पा अग्रवाल को महिला मंडल का कोषाध्यक्ष चुना गया। शिविर के दौरान मंच के प्रांतीय सदस्य विकास जैन, रक्तदान संयोजक अमित गर्ग, मुकेश नहारिया,गोपाल मित्तल,  शाखा सचिव पीयूष मित्तल, कोषाध्यक्ष सचिन पचेरिया, कन्हैया अग्रवाल, प्रांतीय सदस्या नीलम जैन,शाखा अध्यक्ष नीतू गर्ग, प्रेम लता सिंघल, संगीता अग्रवाल,सोनम अग्रवाल ,बेनू अग्रवाल, रुचि अग्रवाल, कृष्णा नहारिया, अतुल गर्ग, हर्षित अग्रवाल, पुलकित अग्रवाल, नितिन पचेरिया,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
 
 
Tags: GONDA

About The Author

Latest News

अन्ना हजारे ने मतदाताओं से बेदाग उम्मीदवार चुनने की अपील की अन्ना हजारे ने मतदाताओं से बेदाग उम्मीदवार चुनने की अपील की
मुंबई। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने सोमवार को मतदाताओं से बेदाग उम्मीदवारों को ही अपना वोट देने की अपील...
नामी स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
मुख्यमंत्री साय 14 को वाराणसी दौरे पर, पीएम मोदी की सभा में होंगे शामिल
राजधानी समेत प्रदेश के अन्य इलाकों में बारिश , आज तेज आंधी के साथ ओले गिरने की चेतावनी
15 मई को शहर के छह टंकियों में नहीं आएगी पानी, टैंकर से होगी पानी सप्लाई
सोने के भाव में मामूली गिरावट, चांदी में तेजी
बाजार खुलते ही धड़ाम हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट