हाईस्कूल में सबसे ज्यादा भदोही के बच्चे हुए पास, सबसे कम उत्तीर्ण प्रतिशत रहा ललितपुर का

 हाईस्कूल में सबसे ज्यादा भदोही के बच्चे हुए पास, सबसे कम उत्तीर्ण प्रतिशत रहा ललितपुर का

लखनऊ। उप्र बोर्ड के हाईस्कूल में प्रदेश में सबसे ज्यादा उत्तीर्ण प्रतिशत भदोही जिले का रहा, जहां 96.8 प्रतिशत विद्यार्थी उतीर्ण रहे। वहीं प्रयागराज दूसरे नम्बर पर रहा, जहां का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.51 प्रतिशत रहा। वहीं ललितपुर सबसे फिसड्डी रहा, जहां का रिजल्ट प्रतिशत 77.5 प्रतिशत रहा।भदोही में कुल विद्यार्थियों की संख्या 30182 थी। इसमें 28370 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें से 27259 बच्चों ने उत्तीर्ण किया है। वहीं प्रयागराज में 101137 बच्चों ने हाईस्कूल में दाखिला लिया था। इसमें 94256 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें 90021 बच्चे उत्तीर्ण हैं अर्थात वहां का 95.51 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए। गौतमबुद्धनगर जिला तीसरे नम्बर पर है, जहां पर 95.11 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। आगरा में 94.98 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए और वह चौथे नम्बर पर है, जबकि कानपुर नगर के का रिजल्ट 94.38 प्रतिशत रहा और वह पांचवें नम्बर है।वहीं ललितपुर जिले का हाईस्कूल का रिजल्ट सबसे फिसड्डी रहा और वहां उत्तीर्ण प्रतिशत 77.50 रहा, जबकि सोनभद्र का उससे कुछ बेहतर रिजल्ट 81.66 प्रतिशत रहा। वहीं खीरी का रिजल्ट 81.84 तथा बांदा का रिजल्ट 82.48 प्रतिशत रहा। वहीं पूरे प्रदेश का रिजल्ट प्रतिशत 89. 55 प्रतिशत रहा।

Tags: lucknow

About The Author

Latest News

भीषण गर्मी लू के दृष्टिगत मतदेय स्थलों पर उपलब्ध करायी जाएगी ओआरएस व मेडिकल किट भीषण गर्मी लू के दृष्टिगत मतदेय स्थलों पर उपलब्ध करायी जाएगी ओआरएस व मेडिकल किट
बरेली। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है कि दिनांक 07 मई 2024 को जनपद...
प्रियंका के लिए सक्रिय राजनीति के रास्ते बंद हो गए?
महायोगी गोरखनाथ विवि को मिला मेदांता हॉस्पिटल का साथ*:
कार्यकारिणी की बैठक में स्काउटिंग के विस्तार पर जोर
प्रेस के स्वतंत्रता की रक्षा आवश्यक - डॉ नवीन सिंह
सच व तथ्य परख खबरों का प्रकाशन करें प्रेस - बैजनाथ मिश्र
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौरा गड़वल के छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी