जिला जज रैंक के 53 जजों को मिली नई तैनाती

जिला जज रैंक के 53 जजों को मिली नई तैनाती

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने परिवार न्यायालय, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, वाणिज्यिक न्यायालय सहित कुल 53 विशेष सत्र न्यायाधीशों का स्थानांतरण करते हुए उन्हें नई तैनाती दी है। स्थानांतरित अधिकारियों को नई जगह तुरंत ज्वाइनिंग के लिए कहा गया है।महानिबंधक राजीव भारती की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक बदायूं के प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय को मिर्जापुर मोटर दावा दुर्घटना अधिकरण का पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। जबकि गौतमबुद्धनगर वाणिज्यिक न्यायालय के पीठासीन अधिकारी उदय प्रताप सिंह को झांसी में भूमि अधिग्रहण पुनर्वास प्राधिकरण का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है।

झांसी में तैनात अम्बर रावत को सहारनपुर का मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। देवरिया के मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी संजय कुमार-द्वितीय को मुरादाबाद में इसी पद पर भेजा गया है। बहराइच परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश शेषमणि को अयोध्या में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। ललितपुर परिवार न्यायालय प्रधान न्यायाधीश महेश नौटियाल को आगरा का भूमि अर्जन पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन प्राधिकरण का पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह 47 एडीजे रैंक के न्यायिक अफसरों को भी विशेष न्यायाधीश के साथ विभिन्न दावा अधिकरणों का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है।

Tags: Prayagraj

About The Author

Latest News

गैर इरादतन हत्या के मामले में अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार गैर इरादतन हत्या के मामले में अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
संत कबीर नगर ,पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन मे जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये...
नाबालिग से दुष्कर्म के मामले मे अभियुक्त को किया गिरफ्तार
मनरेगा मजदूर संगठन ने 1 मई 2024 को श्रमिक दिवस के रूप में मनाया,
लूटपाट करने वाले 2 अभियुक्त लूट के सामान के साथ गिरफ्तार
बसपा प्रत्याशी दयाशंकर मिश्र ने सादगी के साथ किया नामांकन
वितरण एवं प्रदर्शन हेतु मंडल को मिला 4102 कुन्तल धान का प्रमाणिक बीज - अविनाश चन्द्र तिवारी
आकस्मिक लगी आग में घारी जलकर राख,मवेशी बुरी तरह झुलसी