Layaq Hussain Beauro Chief
उत्तर प्रदेश  गाजियाबाद 

देश प्रेम की ऐसी शख्सियत, जनरल वी-के सिंह न घमंड रखते हैं न गुरुर : अजय गुप्ता

देश प्रेम की ऐसी शख्सियत, जनरल वी-के सिंह न घमंड रखते हैं न गुरुर : अजय गुप्ता गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) जिनके कण-कण में बसा है देश प्रेम, और हिंदुस्तान, पहले थल सेना के आर्मी चीफ रहकर, देश की सेवा की, फिर राजनीति में कदम रखकर, रिटायर होने के बाद भी, देश के संकट मोचन कहलाए गए, फिर 10 साल तक गाजियाबाद के सांसद रहते हुए, कभी दामन पर कोई दाग नहीं लगा, निस्वार्थ गाजियाबाद का विकास परम सीमा पर पहुंचाया, उनका इस बार लोकसभा से चुनाव न लड़ने का फैसला सुनकर, कुछ राजनीतिक लोगों ने कल्पना कर ली कि जनरल वी-के-सिंह अब गाजियाबाद छोड़ देंगे, दो बार चुनाव लड़ा और दोनों बार पूरे देश में सबसे ज्यादा वोटों से जीत हासिल की, कल उन्होंने साबित कर दिया अपने जन्मदिन पर कि लोगों के दिल में अभी भी जनरल बसते हैं, हजारों की तादात में उनसे प्रेम करने वाले उनकी दीर्घायु की कामना करने उनके आवास पर पहुंचे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा, उनकी पत्नी श्रीमती भारती सिंह,और बेटी श्रीमती मिरणालिनी सिंह ने भी साबित कर दिया कि चाहे होली हो चाहे दिवाली हो, चाहे रक्षाबंधन हो, या कोई भी त्यौहार वह अपने घर गाजियाबाद में ही मनाएंगे उनको ना किसी से गिला है ना शिकवा, कोई बधाई देने आए या ना आए पर उनका व्यवहार सबके लिए प्यार भरा ही रहता है ऐसे देश से प्रेम करने वाली शख्सियत कि हम दीर्घायु होने की कामना करते हैं कि वह अपना जीवन देश के प्रति हमेशा अपनाएंगे, "जय-हिंद अजय गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल एवं समाजसेवी"।
Read...
उत्तर प्रदेश  गाजियाबाद 

हरा-भरा हो शहर हमारा जीवन हो खुशहाल, पेड़ लगाओ जीवन में खुशहाली लाओ : हाश्मी

हरा-भरा हो शहर हमारा जीवन हो खुशहाल, पेड़ लगाओ जीवन में खुशहाली लाओ : हाश्मी यूपी में हरियाली को बढ़ाने की योजना पर काम करते हुए मास को-ऑपरेशन एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौसीफ हाशमी ने पौधारोपण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रदेश को हरा भरा करने के लिए पौधे लगाने की योजना को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसमें हम लोग वह सामाजिक संगठन हिस्सा ले रहे हैं इसी के तहत मास को-ऑपरेशन एनजीओ ने भी इस मुहिम में अपनी भागीदारी की और पौधारोपण को प्रोत्साहन दिया मास को-ऑपरेशन द्वारा इसकी शुरुआत गाजियाबाद से की गई, एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौसीफ हाशमी ने कहा कि पौधारोपण जहां आज हमें स्वच्छ वातावरण प्रदान करेगा। वहीं आने वाली पीढ़ी भी इससे लाभान्वित होंगी और उनके स्वास्थ्य की रक्षा करेगा ताकि आने वाली पीढ़ी स्वस्थ वातावरण में अपना जीवन यापन कर सके। गर्मी को देखते हुए एनजीओ दिल्ली एनसीआर में हरियाली को बढ़ाने के लिए पेड़ों को लगाने पर जोर दे रही है। इस क्रम में बृहस्पतिवार को नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास में पौधरोपण का कार्यक्रम चलाया गया। माॅस को ऑपरेशन एनजीओ ने हर रोज एक दिन में करीब 30 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। प्रदेश को हरा-भरा रखने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम को चलाया जा रहा है। प्रदेश में प्लांटेशन ड्राइव का असर सोशल मीडिया पर भी देखने को मिला इस मौके पर समाजसेवी रोहिताश सिंह राघव,वरिष्ठ समाज सेवी याद ईलाही कुरैशी, युनुस कुरैशी सहित अन्य लोगों ने भी पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लिया। हाशमी ने आम लोगों से भी पेड़ लगाने और इस मुहिम से जुड़ने की अपील कर कहा कि हरियाली से जीवन में सबकुछ हरा-भरा हो जाता है इसलिए सभी इस मुहिम का हिस्सा बन हरियाली को बढ़ावा देने का काम करें जिससे आने वाली पीढ़ी स्वस्थ जीवन का लाभ ले सके।
Read...
उत्तर प्रदेश  गाजियाबाद 

नरेंद्र भारद्वाज और डॉली शर्मा पहुंचे बाबा विश्वनाथ की शरण में

नरेंद्र भारद्वाज और डॉली शर्मा पहुंचे बाबा विश्वनाथ की शरण में गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज अपनी पुत्री और गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा के साथ बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे और उनके परम पावन दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने काशी कोतवाल के रूप में विख्यात भगवान काल भैरव के भी दर्शन किये और अपने समस्त परिजनों समेत देशवासियों और क्षेत्रवासियों के सुख-शांति और लोककल्याण की कामना की। इस मौके पर दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री नरेंद्र त्यागी, गाजियाबाद के महानगर अध्यक्ष विजय चौधरी, राष्ट्रीय त्यागी ब्राह्मण संघ के अध्यक्ष सुधीर त्यागी, विकास यादव ने भी भगवान विश्वनाथ के दर्शन किए और लोकमंगल का आशीर्वाद मांगे। सभी लोगों ने भगवान विश्वनाथ से सामूहिक कामना की कि गाजियाबाद से गाजीपुर तक इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत हो और केंद्र में कांग्रेस नीत इंडिया गठबंधन की सरकार बने। बता दें कि सभी राजनेतागण प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नामांकन समारोह में शामिल होने के लिए वाराणसी पहुंचे थे और उनके नामांकन के बाद भगवान काशी विश्वनाथ का दर्शन किये और लोक कल्याण का आशीर्वाद मांगे।
Read...
उत्तर प्रदेश  गाजियाबाद 

सर्जन की सलाह : कोविशील्ड वैक्सीन के दुष्प्रभाव से कैसे बचें : डाॅ. बीपी त्यागी

सर्जन की सलाह : कोविशील्ड वैक्सीन के दुष्प्रभाव से कैसे बचें : डाॅ. बीपी त्यागी डॉ. बीपी त्यागी स्वास्थ्य प्रभारी राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल, एवं वरिष्ठ ईएनटी सर्जन प्रोफेसर डाॅ बीपी त्यागी ने आमजनों को बढ़ती बीमारियों से बचने के लिए दी खास जानकारी। कोविशील्ड वैक्सीन एस्ट्रा जेनेका ने बंद कर दिया है लेकिन जिस जिसको ये वैक्सीन लगी है वो कैसे बचें ?? अधिक कसरत करने से पीएफ 4 नामक प्रोटीन खून में अधिक निकलकर प्लेटलेट्स को एक साथ थक्के के रूप में जोड़ देता है, जो हार्ट व ब्रेन अटैक का कारक बनता है। जिसने कोविशील्ड लगाई हैं वो क्या करें??ज़्यादा एक्सरसाइज करने से बचे खून से तीन जाँच करायें, 1- serum PF4 levels चेक करायें 2-D-dimer levels चेक करायें 3- coagulation प्रोफाइल करायें हमेशा अपने पास डिस्प्रीन की गोली रखें, किसी भी इमरजेंसी में 1/2 यानि आधी गोली जीभ के नीचे रखें या अपने फ़ैमिली फिजिशियन से मिलें।
Read...
उत्तर प्रदेश  गाजियाबाद 

रेडक्राॅस ने कक्षा चार से कक्षा आठ तक के बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का किया आयोजन

रेडक्राॅस ने कक्षा चार से कक्षा आठ तक के बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का किया आयोजन विश्व रेडक्रॉस दिवस 8 मई को संपूर्ण विश्व में मनाया गया। जनपद गाजियाबाद में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा अनेक प्रोग्राम व रक्तदान शिविर विश्व रेडक्रॉस दिवस पर आयोजित किए गए। इसी क्रम में आज दिनांक 10 मई 2024 को कंपोजिट विद्यालय गांधीनगर में रेड क्रॉस दिवस विषय पर कक्षा चार से कक्षा आठ तक के लिए निबंध प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन रेडक्रॉस द्वारा किया गया। रेडक्रॉस की गाजियाबाद इकाई की सचिव डॉक्टर किरण गर्ग एवं सदस्य पूनम शर्मा ने बच्चों को रेडक्रॉस संस्था के संस्थापक एवं इसके कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। जिससे बच्चों में रेडक्रॉस संस्था के प्रति निष्ठा एवं समर्पण भाव जाग्रत हुआ। कक्षा चार से आठ तक के सभी बच्चों ने रेडक्रॉस के प्रति अपनी भावनाओं को कागज पर उकेरा और उसमें सुंदर रंग भरते हुए सुंदर-सुंदर चित्र बनाकर प्रस्तुत किये। निर्णायक मंडल में रेडक्रॉस की सदस्य डॉक्टर अलका और राकेश गुप्ता को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान छांटने में काफी समय लगा क्योंकि सभी एक से बढ़कर एक चित्र बच्चों द्वारा बनाए गए। इस अवसर पर रेडक्रॉस के सभापति सुभाष गुप्ता, सदस्य नरेंद्र कुमार शर्मा तथा एम सी गौड़ ने भी बच्चों का खूब उत्साहवर्धन किया तथा सभी को आइसक्रीम खिलाई। सचिव डॉक्टर किरण गर्ग द्वारा परिणाम घोषित किए गए जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ आने वाले बच्चों को सुंदर उपहार भेट किया इसके अलावा सभी प्रतिभागी बच्चों को कलर, पेंसिल, रबर इत्यादि भेंट किए गए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुरेश कुमारी ने सभी का धन्यवाद किया। संस्था के द्वारा समस्त स्टाफ कौशल, नित्यानंद, तुषार, शिक्षामित्र तथा प्रधानाध्यापिका सुरेश कुमारी को हाइजीन किट भेंट की गई। कार्यक्रम का संचालन रेड क्रॉस की सदस्य पूनम शर्मा द्वारा किया गया।
Read...
उत्तर प्रदेश  गाजियाबाद 

वी.के. सिंह ने सुनीं डीडीपीएस पर 9 दिन से धरने पर बैठे पेरेंट्स की पीड़ा

वी.के. सिंह ने सुनीं डीडीपीएस पर 9 दिन से धरने पर बैठे पेरेंट्स की पीड़ा ( तरूणमित्र ) गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के साथ पिछले 9 दिन से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे डीडीपीएस संजय नगर के अभिभावक ने अपनी पीड़ा के समाधान के लिए गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह का दरवाजा खटखटाया जीपीए की टीम और अभिभावकों ने पहले तो जनरल साहब को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी उसके बाद पिछले 9 दिन से आज तक न्याय नही मिलने की पीड़ा को जनरल साहब को बताया जनरल वी के सिंह ने अभिभावकों की न्याय की मांग को बड़ी सहनशीलता से सुना और अपनी बेटी मृणालिनी सिंह के साथ ऑफिस में भेजा उन्होंने भी अभिभावको की सारी बातें ध्यान पूर्वक सुनीं और आश्वासन दिया कि आज ही मंत्री जी से फोन कॉल करा कर इस समस्या का समाधान कराएंगी, उन्होंने कहा कि यदि इस समस्या का समाधान नहीं निकलेगा तो मैं खुद अभिभावकों के पास आकर धरने पर बैठूंगी। पिछले 9 दिन से जीपीए के साथ धरने पर बैठे अभिभावक अपनी छोटी सी मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों , जिला प्रशासन , शिक्षा अधिकारी सहित हर दरवाजा खट खटा रहे हे चाहे वो प्रधानमंत्री कार्यालय, एनसीपीसीआर या फिर सीबीएसई अब देखना यह है कि क्या ये सभी अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन कर अभिभावकों की इस छोटी सी समस्या का हल निकाल पाते हैं या फिर सत्ता की हनक के आगे नतमस्तक हो कर बेबसी और लाचारी दिखाते रहते हैं इस मौके पर जीपीए के उपाध्यक्ष पवन शर्मा, महिपाल रावत और अभिभावक मौजूद रहे।
Read...
उत्तर प्रदेश  गाजियाबाद 

वीके सिंह के चाहने वालों की कतार लंबी, जन्म दिन को बनाया यादगार : अजय गुप्ता

वीके सिंह के चाहने वालों की कतार लंबी, जन्म दिन को बनाया यादगार : अजय गुप्ता गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) कहते हैं चमकते हुए सूरज के सामने कुछ क्षण बादल के आ जाते हैं, कुछ क्षणों के लिए अंधेरा छा जाता है, इसका मतलब यह नहीं की सूर्य का अस्तित्व खत्म हो गया, यही सब आज जनरल वी के सिंह के जन्मदिन पर, उनसे प्रेम करने वाले लोगों का अपार जनसमूह इस बात का प्रतीक है, सूर्य का प्रकाश और देशभक्ति का जज्बा का अस्तित्व कभी खत्म नहीं हो सकता, जिन लोगों की यह धारणा थी,की जनरल साहब को लोकसभा का टिकट न मिलने से गाजियाबाद से उनका रिश्ता टूट जाएगा, जनरल सामने यह दिखा दिया की,जो 10 साल का प्रेम गाजियाबाद वालों से मिला,वह आजीवन बना रहेगा,आज उनके जन्मदिन के मौके पर अनेक गणमान्य लोगों ने उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दी, और उनके दीर्घायु होने की कामना की, जय-हिंद अजय गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल एवं समाजसेवी।
Read...
उत्तर प्रदेश  गाजियाबाद 

चुनाव के समय अन्य जिलों में पुलिस ड्यूटी पर लगने से चोरी की अधिक आशंका रहती है : राजकिशोर

चुनाव के समय अन्य जिलों में पुलिस  ड्यूटी पर लगने से चोरी की अधिक आशंका रहती है : राजकिशोर गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) सर्राफा एसोसिएशन गाजियाबाद के संरक्षक और निधि ज्वेलर्स के स्वामी राजकिशोर गुप्ता ने कहा कि उनकी सभी सर्राफा व्यापारियों से अपील है कि गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस टीम बेहद सतर्क है इसमें कोई दोराय नहीं है लेकिन इस समय चुनावी समर के चलते सभी जिलों की पुलिस अधिकाधिक संख्या में जहां चुनाव हो रहे होते हैं वहां पर तैनात की जाती है ऐसे में पुलिस प्रसाशन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हम सबको खड़े रहना होगा चूंकि कम संख्या में पुलिस प्रसाशन हर जगह हर समय ड्यूटी नहीं दे सकती। राजकिशोर गुप्ता ने कहा कि हम सब व्यापारियों को इस समय खुद भी पुलिस के साथ सहयोग करने की जरूरत है ताकि तमाम चोरी चपाटी करने वाले ऐसे समय में सक्रिय हो जाते हैं चूंकि उन्हें पता है कि इस समय पुलिस आधी अधूरी है और जिलों में चुनाव के मद्देनजर वहां पर ड्यूटी कर रही है, ऐसे में चोरी चपाटी करने वालों की मौज हो जाती है और वह अपना शिकार अधिकतर व्यापारियों को ही बनाते हैं, चूंकि इसका मुख्य कारण ये है कि सोने-चांदी के शो-रूम और दुकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का मौका उन्हें मिल जाता है इसलिए ऐसी घटनाएं न हो सके और पुलिस की छवि धूमिल न हो चूंकि पुलिस पार्टी कम होने पर हम सबको भी अपने शो-रूम और दुकानों की देखभाल करनी चाहिए। इन सब बातों को साझा करते हुए राजकिशोर गुप्ता ने तरूणमित्र संवाददाता से बात की।
Read...
उत्तर प्रदेश  गाजियाबाद 

भगवान परशुराम पराक्रम के कारक, सत्य के धारक और चिरंजीवी हैं : डॉली शर्मा

भगवान परशुराम पराक्रम के कारक, सत्य के धारक और चिरंजीवी हैं : डॉली शर्मा इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने परशुराम जयंती पर ब्राह्मण समाज से अपील की है कि सभी ब्राह्मणों को भगवान परशुराम के ही पथ पर चलना चाहिए और सकल समाज को सही दिशा पर चलने के लिए अभिप्रेरित करना चाहिए। इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज के लोगों को भगवान परशुराम जयंती (अक्षय तृतीया, 10 मई, शुक्रवार) की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम, भगवान भोलेनाथ के परम भक्त हैं। वह पराक्रम के कारक, सत्य के धारक और चिरंजीवी हैं। अक्षय तृतीया के दिन जन्म लेने के कारण ही उनकी शक्ति अक्षय है। वह भगवान विष्णु और भगवान शिव के संयुक्त अवतार हैं। भगवान शिव ने उन्हें फरसा दिया, इसलिए वो परशुराम कहलाए। उन्होंने आगे कहा कि भगवान परशुराम ने समाज व राष्ट्र हित में शस्त्र और शास्त्र दोनों के विवेकसम्मत उपयोग को सही ठहराया। इसलिए भगवान शिव ने उन्हें पृथ्वी को अधर्मी लोगों से मुक्त करने का जिम्मा दिया, जिसका उन्होंने ततपरता पूर्वक पालन किया। मेरा दृढ़ विश्वास है कि अपने सूक्ष्म/विराट स्वरूप में वो अब भी ऐसा कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे, अन्यथा आसुरी शक्तियां हमपर हावी हो जाएंगी। उन्होंने ब्राह्मण समाज के लोगों से निवेदन पूर्वक अपील की है कि सभी ब्राह्मणों को उनके ही पथ पर चलना चाहिए और सकल समाज को सही दिशा पर चलने के लिए अभिप्रेरित करना चाहिए। भगवान परशुराम जयंती (अक्षय तृतीया) का यही संदेश है। इस पुनीत अवसर पर ब्राह्मण समाज के सभी भाइयों-बहनों, माता-पिता तुल्य लोगों, बन्धु-बांधवों को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं। अंत में उन्होंने लिखा है कि आप सभी लोगों ने लोकसभा चुनाव 2024 में तन-मन-धन से मेरी मदद की, इसके लिए मैं विशेष रूप से आप सबकी आभारी हूँ। मेरी सोच है कि ब्राह्मण समाज के सभी लोग समाज हित में सतत सक्रिय रहें, दुःखित और पीड़ित मानवता की सेवा के लिए ततपर रहें और जब भी मेरी जरूरत पड़े तो मुझे अवश्य याद करें। मैं हमेशा आपके बीच खड़ी रहूँगी। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज, भारतीय समाज का इंजन समझा जाता है। इसलिए हमारी नीतियां और हमारे आचरण सर्वहितकारी होने चाहिए, ताकि सभी लोग पूर्व की तरह ही हमारा सम्मान करना जारी रखें, कोई किंतु-परन्तु उनके दिलोदिमाग में नहीं आए। जय परशुराम, जय ब्राह्मण समाज।
Read...
उत्तर प्रदेश  गाजियाबाद 

वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जयंती स्वाभिमान शौर्य दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाई गई 

वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जयंती स्वाभिमान शौर्य दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाई गई  गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) आज दिनांक 09.05.2024 को वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जयन्ती स्वाभिमान शौर्य दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनायी गयी। इस शुभ अवसर पर यादव महासभा व क्षत्रीय सभा गाजियाबाद के पदाधिकारियों द्वारा प्रमुख समाजसेवी सिकंदर यादव को प्रतीक चिन्ह व शौर्य प्रतीक तलवार भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर नरेश यादव (एडवोकेट) सचिन यादव एडवोकेट, के०के० सिंह रघुवंशी, रामअवतार राणा, कु० ललिता बालियान, भी सन्तोष यादव, सुन्दा यादव, कैलाश यादव, मयंक यादव समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Read...
उत्तर प्रदेश  गाजियाबाद 

डीडीपीएस स्कूल ने अभिभावकों पर दबाव व दहशत पैदा करने लिए बैठाए बाउंसर : डाॅ. बीपी त्यागी

डीडीपीएस स्कूल ने अभिभावकों पर दबाव व दहशत पैदा करने लिए बैठाए बाउंसर : डाॅ. बीपी त्यागी गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) देहरादून पब्लिक स्कूल मामले में बोले डाॅ. बीपी त्यागी, कहा DDPS स्कूल संचालिका द्वारा बच्चों की शिक्षा बाधित करना मतलब शिक्षा के मंदिर का घोर अपमान कहा जाना चाहिए। उन्होंने कहा आज अभिभावकों के धरने पर बैठे 8 दिन हो चुके हैं मगर स्कूल संचालिका के कान पर जूं नहीं रेंगी, और तो और अब तो हद हो गई चूंकि आज डीडीपीएस स्कूल ने धरने के समीप गेट के बाहर बाउंसर बैठा दिये जिससे वहां पर धरने में बैठे बुजुर्ग और महिलाओं के भीतर दहशत का माहौल पैदा हो जाए, डाॅ. बीपी त्यागी ने कहा कि अभिभावकों को डराने की कोशिश न करे स्कूल प्रसाशन अन्यथा इसके परिणाम बेहद गंभीर रूप धारण कर सकते हैं। साथ ही DDPS की मधुबन बापू धाम की ब्रांच सीबीएसई से भी मान्यता प्राप्त न होना अपने आप में बड़े सबाल खड़े करने के लिए काफी है। डॉ. बीपी त्यागी ने कहा मेरा हर तरह से सभी अभिभावकों को समर्थन है। उन्होंने कहा कि अगर एक दिन के भीतर इस मामले में कोई निष्कर्ष न लिया तो यह जनांदोलन का रूप धारण कर लेगा। बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को कतई भी मांफ नहीं किया जाना चाहिए, उन्होंने कहा कि स्कूल संचालिका भाजपा यानि सत्ता धारी दल की नेता हैं शायद इसलिए अधिकारियों पर भी दबाव हो सकता है और अगर ऐसा है तो फिर यह तो सरासर तानाशाही मानी जाएगी, और प्रसाशन से जनता का विश्वास उठ जाएगा।
Read...
उत्तर प्रदेश  गाजियाबाद 

थाली-ताली पैदल मार्च कर DDPS स्कूल के खिलाफ अभिभावकों का जनाक्रोश

थाली-ताली पैदल मार्च कर DDPS स्कूल के खिलाफ अभिभावकों का जनाक्रोश DDPS स्कूल पर पिछले 7 दिनों से लगातार अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे अभिभावकों ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षाधिकारियों एवं अपने सांसद, विधायक और समस्त जनप्रतिनिधियों की अंतरात्मा जगाने के लिए थाली-ताली बजाकर और देशभक्ति गानों के साथ निकाला विशाल पैदल मार्च। इस अद्धभुत पैदल यात्रा में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया। और जनाक्रोश जाहिर कर ये बताने का काम किया है कि अगर अब भी DDPS स्कूल संचालिका की समझ में नहीं आया तो इससे भी बड़ा हो सकता है। बता दें कि कल मुरादनगर विधानसभा के विधायक अजीत पाल त्यागी और पूर्व महापौर अशु वर्मा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अभिभावकों को समर्थन दे दिया और स्कूल परिसर में बैठकर बात की लेकिन किसी भी प्रकार से स्कूल संचालिका मानने को तैयार नहीं हैं इसके बाद दोनों ही सत्ताधारी दल के नेताओं ने धरने पर बैठे अभिभावकों से कहा कि अब ये लड़ाई आपकी नहीं बल्कि ये लड़ाई अब हमारी है। दोनों ही नेताओं ने कहा कि संजय नगर स्थित देहरादून पब्लिक स्कूल में ही बच्चे अपनी शिक्षा पूर्ण करेंगे यहां का बच्चा किसी और नई ब्रांच में नहीं जाएगा। अब देखने वाली बात ये है कि क्या सत्ता धारी दल के नेता स्कूल संचालिका जोकि भाजपा की स्टार प्रचारक कही जाती हैं उनसे जीत पाएंगे या फिर ये मामला यूँ ही ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा और देहरादून पब्लिक स्कूल की मनमानी यूँ ही जारी रहेगी।
Read...

About The Author