महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में गिरफ्तार फिल्म अभिनेता साहिल खान को मुंबई लेकर पहुंची पुलिस

महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में गिरफ्तार फिल्म अभिनेता साहिल खान को मुंबई लेकर पहुंची पुलिस

मुंबई। महादेव सट्टेबाजी एप मामले में मुंबई पुलिस की टीम ने फिल्म अभिनेता साहिल खान को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई पुलिस की टीम साहिल को रविवार को छत्तीसगढ़ से मुंबई लेकर आई है जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस साइबर सेल की विशेष जांच टीम महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले की गहन छानबीन कर रही है। साहिल खान द लाई बुक ऐप से जुड़ा था, जो एक सट्टेबाजी ऐप है और महादेव बेटिंग के नेटवर्क का हिस्सा है। इस मामले की संलिप्तता का पता लगते ही मुंबई पुलिस साहिल खान को पूछताछ के लिए बुलाना चाहती थी, इसी दौरान साहिल खान ने बॉम्बे हाई कोर्ट में राहत पाने के लिए याचिका दाखिल की थी। हाई कोर्ट ने साहिल की याचिका खारिज कर दी। जिसके बाद साहिल खान मुंबई से फरार हो गया।

मुंबई पुलिस की टीम को गोपनीय जानकारी मिली कि वह छत्तीसगढ़ में छिपा है। मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस के सहयोग से साहिल खान को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को पुलिस साहिल खान को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। दरअसल महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में कई एक्टर्स का नाम आ चुका है और अब इसमें साहिल खान को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि साहिल खान लॉट बुक 24/7 नामक सट्टेबाजी ऐप वेबसाइट में भागीदार है, जो महादेव सट्टेबाजी ऐप नेटवर्क का हिस्सा है। साहिल खान पर लायन बुक को प्रमोट करने और उनके कार्यक्रमों में शामिल होने का भी आरोप है। लायन बुक को बढ़ावा देने के बाद इसने एक भागीदार के रूप में लोटस बुक 24/7 ऐप लॉन्च किया। साहिल अपनी प्रसिद्धि का इस्तेमाल ऐप को प्रमोट करने के लिए कर रहा था। वह मशहूर हस्तियों को आमंत्रित करता था और भव्य पार्टियां देता था।


Tags:

About The Author

Latest News

प्राथमिकता से चिन्हांकित परिवारों का कार्ययोजना तैयार कर योजना का लाभ दिलवाएं : प्रकाश सर्वे प्राथमिकता से चिन्हांकित परिवारों का कार्ययोजना तैयार कर योजना का लाभ दिलवाएं : प्रकाश सर्वे
जगदलपुर। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और टीआरआईएफ ( ट्रांसफार्मिंग रूरल इंडिया फ़ाऊण्डेशन) के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत...
हजारों मोटर साइकिल की भीड एकत्र कर अखिलेश सिंह डिंपल ने दिया जिले को सियासी संदेश
लोगों की सेवा व मदद को ही समझती हूं अपना धर्म : सांसद मेनका
14 से 29 मई के बीच होगा नि:शुल्क राशन वितरण
बच्चों ने मम्मी के साथ डांस कर मचाया धमाल
मतदान के दृष्टिगत ज़िला निर्वाचन अधिकारी पहुँचे (केकेसी) पी0जी0 कालेज
दुष्कर्म करने के मामले मे अभियुक्त को किया गिरफ्तार