उच्चाधिकारियों के आदेश के बिना सब रजिस्ट्रार का तुगलकी फरमान के विरुद्ध लेखक अधिवक्ता, मुंशियों ने की कलमबंद हड़ताल
On
उरई,जालौन। जिले के मुख्यालय उरई की सब रजिस्ट्रार कल्पना अवस्थी ने एक मौखिक आदेश लेखपत्र लेखकों को सुनाया। जिसमे उन्होंने कहा कि अब कोई भी बैनामा मालियत से काम बिक्री पर नहीं होगा जितनी सरकारी दर है उतना ही विक्रय मूल्य होना अनिवार्य है।जबकि लेखकों के मुताबिक उरई तहसील या उरई विकास प्राधिकरण के अंतर्गत हो गांव आते है उन गांवों में प्लॉट की बिक्री से अधिक मालियात आती है अब विक्रेता को जब मालियत की धनराशि मिल ही नहीं रही है। तो वह विक्रय मूल्य उतना कैसे दिखा देगा अधिवक्ताओं का कहना है कि ओडीए में आने वाले गांव राहिया, रगेदा, पढुली,चौरसी मडोरा करसान रेवा आदि ऐसे एक दर्जन से अधिक गांव है जहां विक्रय मूल्य से सरकारी दर बहुत अधिक है जिससे विक्री से मालियत काफी ज्यादा हो जाती है।
पर वहीं कई गांव ऐसे भी है जहां मालियत के बराबर विक्रय मूल्य होता ऐसे में तो विक्री उतनी ही दिखाई जा सकती है पर जहां विक्रय मूल्य से सरकारी मालियत अधिक है वहां विक्रय मूल्य मालियत के बराबर दर्शाना मुमकिन नहीं है लेकिन मैडम के फरमान के आगे सभी बौने है । वहीं दूसरी ओर अधिवक्ताओं व लेखपत्र के लेखकों ने आक्रोश में आकर कलमबंद हड़ताल कर दी सुबह काफी नारेबाजी भी की अधिवक्ताओं का कहना है कि लेखपत्रों को बिना 12 से पहले शुरू नहीं किया जाता जबकि सरकार का आदेश है कि 10 बजे से सरकारी कार्य चालू हो जाना चाहिए यह व्यवस्था मैडम के आने के बाद ही चालू हुई है बैनामा शासन द्वारा निर्धारित समय पर शुरू की जाय । वहीं अपर जिलाधिकारी संजय कुमार का कहना है कि में बात करके जो भी समस्या होगी उसका समाधान अतिशीर्घ करा दूंगा ।
Tags: Orai
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
19 Jul 2025 22:15:49
कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा तहसील दिवस मंझनपुर में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों-हरिशंकर, राम बालक मौर्य, हरबंश कुमार, उमेश...
टिप्पणियां