कांग्रेस के खाते में गई कटिहार सीट, पर कौन होगा उम्मीदवार?
कटिहार। बिहार के कटिहार लोकसभा सीट पर द्वितीय चरण में लोकसभा का चुनाव होना है। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद एनडीए ने 10 दिनों पूर्व ही सीट शेयरिंग में कटिहर सीट जदयू के खाते में दिया था। महागठबंधन से सीट शेयरिंग नहीं होने से कटिहार के लिए संशय की स्थिति बनी हुई थी।
शुक्रवार को महागठबंधन द्वारा सीट शेयरिंग के बाद स्थिति पूरी तरह से साफ हो गई। कटिहार सीट कांग्रेस के खाते में गया है। हालांकि प्रत्याशी के नाम की अभी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। किंतु पांच बार कटिहार से सांसद रहे तारिक अनवर को टिकट मिलना लगभग तय माना जा रहा है।
जदयू से दुलाल चंद गोस्वामी हैं उम्मीदवार
एनडीए ने जदयू के दुलाल चंद गोस्वामी को अपना उम्मीदवार बनाया है। चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया भी गुरूवार से शुरू हो चुकी है।
शुक्रवार को पटना में महागठबधन की प्रेस वार्ता मे कटिहार सीट कांग्रेस को दिए जाने की घोषणा के बाद कयासों का दौर थमने के साथ ही संशय पर भी विराम लग गया है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
कांग्रेस के खाते में कटिहार सीट जाने की जानकारी होते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी देखी गई। राजेंद्र आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय में साफ सफाई व रंग रोगन का काम तजी से किया जा रहा है।
एनडीए प्रत्याशी का नामांकन चार अप्रैल को
एनडीए प्रत्याशी का नामांकन चार अप्रैल को होना है। कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी का नाम तय किए जाने के बाद नामांकन की तिथि तय होगी।
टिप्पणियां