गोदाम की शोभा ही जब गायब हो तो किसान की शोभा कैसे शोभित होगी
On
उतरौला(बलरामपुर) - सहकारी समितियों के गोदामों में खाद न होने से किसानों की गेहूं व गन्ना की बुआई नहीं हो पा रही है। किसान फसलों की बुआई के लिए समितियों के चक्कर लगा रहे हैं।उतरौला तहसील क्षेत्र में सहकारी समिति के गोदामों पर यूरिया व डीएपी खाद उपलब्ध नहीं है। विकास खण्ड उतरौला में नौ सहकारी समितियों में खाद क ई महीनों से नहीं आया। इसी तरह विकास खण्ड श्रीदत्तगंज, गैडास बुजुर्ग में भी खाद गोदामों में खाद नहीं आया। समितियों में खाद न होने से समितियां बंद रहती है। विकास खण्ड उतरौला कार्यालय के सामने बने सहकारी गन्ना समिति उतरौला होने पर उसके गोदामों में खाद नहीं आया है। सहकारी समितियों के गोदामों पर खाद न होने से सरकारी मूल्य पर खाद नहीं मिल पा रहे हैं वहीं किसान रबी फसल के गेहूं,सरसों व गन्ना फसल की बुआई नहीं कर पा रहे हैं। मजबूरन किसान खुले बाजार में महंगे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर हैं। किसान यूनियन नेता मोहम्मद खलील ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सहकारी समितियों व गन्ना समितियों के गोदामों में खाद उपलब्ध कराने की मांग की है।
Tags: Balrampur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
19 Jul 2025 23:33:27
बिहार : बेतिया में लौरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोबरौरा गांव में शुक्रवार की शाम एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या...
टिप्पणियां