रामलला के दर्शन को उदयपुर से अयोध्या के लिए निकले साइकिल सवार का स्वागत
जालौन। अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए रामभक्तों में अलग-अलग जुनून देखने को मिल रहा है। रामनगरी जाने के लिए लोगों की दीवानगी देखते ही बन रही है। कोई पैदल अयोध्या जा रहा है तो कोई किसी वाहन से। ऐसी दीवानगी जालौन में भी देखने को मिली, जहां उदयपुर से चलकर अयोध्या जाने के लिए दो साइकिल सवार उरई पहुंचे, जहां लोगों ने उनका भव्य रूप से स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि उदयपुर निवासी गुंजन वैष्णव एवं गजेंद्र सोलंकी 5 जनवरी को उदयपुर से अयोध्या के लिए साइकिल लेकर निकले थे। जिसके बाद 17 जनवरी को जालौन के उरई पहुंचे। जहां लोगों ने उनका स्वागत किया। करीब 1100 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद वह अयोध्या पहुंचेंगे। साइकिल सवार रामभक्तों ने बताया कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा देश का सबसे बड़ा पर्व है। जिसमें शामिल होने के लिए वह साइकिल से जा रहे हैं।
About The Author
‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां