पोषण समिति की बैठक में रहे वजन मशीन: डीएम

चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने पोषण समिति की बैठक में कहा कि बीएचएसएनडी सत्र के निरीक्षण में फोटो ग्रुप में डालें। बीएचएसएनडी सेशन पर वजन मशीन खराब होने पर सही करायें। शनिवार को कलेक्टेªट सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने पोषण वाटिका बाबत कहा कि अच्छी बनायें व चहारदीवारी करायें। बाल विकास परियोजना व एमओआईसी कोऑर्डिनेटर कर बेबी मशीन में बढ़ोतरी करायें। टीएचआर यूनिट बाबत डीसी एनआरएलएम व जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि हफ्ते में निरीक्षण करते रहें।

मशीन ठीक से चलनी चाहिए, ये जिम्मेदारी है, प्रगति करायें।सैममैंम बच्चों बाबत जिलाधिकारी ने कहा कि सर्वे बाल विकास परियोजना अधिकारी 6/6 केन्द्रो पर करेंगे। शत-प्रतिशत वजन कराकर डाटा भेजें। वजन में आशाओं को न लगायें, किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, सही डेटा हो, उसे पेश करें। बीएचएसएनडी सत्र पर मौजूदगी बाबत सीडीओ को निर्देश दिये कि सत्र के दिन से पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सबको बतायें। जिलाधिकारी ने एनीमिया मुक्त भारत बाबत प्रभारी  को निर्देश दिये कि जनवरी में फोकस कर प्रगति करायें।

निर्माण कार्य बाबत सीडीओ को निर्देश दिये कि अधिकारियों की टीम बनाकर निरीक्षण करायें, फोटो भी अपलोड करें। बैठक में सीडीओ श्रीमती अमृतपाल कौर, डीडीओ राजकुमार त्रिपाठी, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीसीएनआरएलएम ओपी मिश्रा, प्रभारी अधिकारी सुधीर कुमार शर्मा, डीपीओ पीडी विश्वकर्मा, डीआईओएस एसके  मिश्रा, बाल विकास परियोजना अधिकारी महेंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया आदि मौजूद रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मुजफ्फरपुर में मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ महागठबंधन का प्रदर्शन तेज मुजफ्फरपुर में मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ महागठबंधन का प्रदर्शन तेज
  मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ महागठबंधन द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का असर मुजफ्फरपुर में भी
आज 17 सूत्रीय मांगों के समर्थन में बैंक कर्मचारियों की हड़ताल
ब्राजील की सफल यात्रा के बाद नामीबिया रवाना हो गए प्रधानमंत्री मोदी
उज्जैन में श्रावण मास में होंगे 7 करोड़ ओम नमः शिवाय के जाप
एटलेटिको मैड्रिड में नई शुरुआत को लेकर उत्साहित हैं मैटेओ रुगेरी
मैक्सिको और कोलंबिया के बीच अक्टूबर में होगा दोस्ताना मैच
 चेल्सी ने फ्लूमिनेंस को हराकर फीफा क्लब विश्व कप 2025 के फाइनल में बनाई जगह