हमें स्वावलंबी बनाकर अपने फैसले स्वयं लेना चाहिएः डॉ. अनुभूति

हमें स्वावलंबी बनाकर अपने फैसले स्वयं लेना चाहिएः डॉ. अनुभूति

मथुरा। समविद गुरुकुलम बालिका सैनिक स्कूल, वात्सल्य ग्राम वृंदावन में कन्याकुमारी तक एक 10 हजार किलोमीटर की यात्रा तय कर लौट रही सोलो बाईकर डॉ. अनुभूति का संविद स्कूल द्वारा सम्मान किया गया। गुरुवार की सुबह मोटरसाइकिल से संविद गुरुकुलम पहुंची।

डॉ. अनुभूति का डायरेक्टर सुमन लता, नूतन चंद्रा एवं प्रधानाचार्य डॉ. कल्याणी दीक्षित ने माला एवं पटका पहनाकर सम्मान किया छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ अनुभूति ने बताया कि उन्होंने अपने गृह जनपद खन्ना (पंजाब ) से 18 फरवरी को कन्याकुमारी के लिए यात्रा प्रारंभ की और कन्याकुमारी से वापसी में अब तक 9655 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण कर चुकी हैं। उनकी यात्रा 10 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर पांच अप्रैल को अपने गृह जनपद खन्ना (पंजाब) में संपन्न होगी।

उन्होंने बताया कि आत्म जागृति एवं प्रकृति संरक्षण का संदेश लेकर वह  इस यात्रा पर निकली हैं इसके साथ ही वह एक कुशल योग शिक्षक, एनर्जी हीलर और रीइन कार्मेशन हीलर एक्सपर्ट भी हैं। जहां भी उनका रात्रि पड़ा होता है वहां में योग का क्लास भी लगती हैं। दो माह 27 दिन की यात्रा में उन्हें कभी भी अकेलापन महसूस नहीं हुआ वह जहां भी की सदैव लोगों ने उनका सहयोग किया। उन्होंने कहा कि हमें स्वावलंबी बनाकर अपने फैसले स्वयं लेना चाहिए और हर दिन को जीवन का अंतिम दिन समझ कर जीना चाहिए। इस अवसर पर सुमन लता, नूतन चन्द्रा, डॉ कल्याणी एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Tags: Mathura

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां