पानी के टैंकर ने ली स्कूटी सवार महिला की जान…

जोधपुर। शहर के रातानाडा स्थित पीडब्ल्यूडी सर्किल के पास में बुधवार की सुबह पानी के टैंकर ने स्कूटी सवार महिला को पीछे से टक्कर मार दी। सडक़ पर गिरने से घायल हुई इस महिला की अस्पताल में मौत हो गई। रातानाडा पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन को सुपुर्द किया। महिला के जेठ की तरफ से केस दर्ज करवाया गया।

रातानाडा थाने के प्रोबेशनर एसआई गोविंदराम ने बताया कि भगत की कोठी न्यू पाली रोड पर मकान नंबर 98 में रहने वाली 40 साल की मंजू शर्मा पत्नी नथमल शर्मा अपनी स्कूटी से पीडब्ल्यूडी सर्किल रोड से निकल रही थी। तब पीछे से आ रहे एक पानी के टैंकर चालक ने चपेट में ले लिया और टक्कर मार दी। हादसे में घायल मंजू शर्मा को उपचार के लिए एमजीएच में लाया गया। मगर उसकी मौत हो गई। एसआई गोविंदराम ने बताया कि मृतका के जेठ दिनेश शर्मा पुत्र मोहनलाल ने रिपोर्ट दी है। अग्रिम जांच की जा रही है। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।