डीएम ऑफिस के सामने फरियादियों के लिए लगा वाटर प्यूरीफायर
भीषण गर्मी में दूरदराज से आने वाले लोगों को हर समय पीने को मिलेगा शुद्ध एवं ठंडा पानी
बरेली। कलेक्ट्रेट में अपनी फरियाद लेकर दूरदराज से आने वाले लोगों के लिए डीएम ऑफिस के सामने एक नया वाटर प्यूरीफायर लगाया गया है। भीषण गर्मी को देखते हुए डीएम रविन्द्र कुमार ने जन सामान्य के लिए पेयजल व्यवथा हेतु एक और वाटर प्यूरीफायर लगाने का निर्देश दिया था। बता दें की कलेक्ट्रेट परिसर में पहले से ही दो वाटर कूलर लगे हुए थे, जिसमे एक कोषागार दफ्तर और दूसरा एडीएम सिटी कोर्ट के बाहर लगा हुआ है। बीते शनिवार को डीएम रविन्द्र कुमार ने बढ़ती गर्मी के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट एवं कोषागार परिसर में जन सामान्य हेतु पेयजल व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया था। जिलाधिकारी ने वर्तमान में चल रहे पेयजल व्यवस्था की साफ-सफाई एवं नए वाटर कूलर लगाने हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए थे, ताकि जन सामान्य को किसी प्रकार की असुविधा न हो। कोषागार स्थित वाटर प्यूरीफायर को देखकर उसे सही कराने के निर्देश देते हुए एक नया वाटर प्यूरीफायर लगाने को भी कहा था। डीएम के निर्देश पर कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम ऑफिस के सामने सभागार के पास एक नया वाटर प्यूरीफायर लगा दिया गया है।
वाटर कूलर के पास गंदगी करने पर लगेगा जुर्माना
वाटर कूलर के आस पास अगर कोई व्यक्ति गंदगी करते देखा गया, तो उस पर जुर्माना लगाया जायेगा। डीएम ने वॉटर कूलर के आसपास उचित साफ सफाई रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही किसी भी तरह की गंदगी करने पर जुर्माना लगाने को भी कहा है। सभी वाटर कूलर के पास एक बैनर लगाकर गन्दगी करने पर पांच सौ रुपए का जुर्माना लगाने की चेतावनी दी गई है।
टिप्पणियां