हत्या का वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार
On
रामपुर:थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के वादी संजीव कुमार पुत्र जसंवन्त सिहं निवासी सी.ओ.डी कालोनी कमरा नं0 8 मूल निवासी ग्राम फैजनगर थाना सिविल लाईन ने थाना शहजादनगर पर तहरीरी सूचना दी कि बहन मंजू उम्र लगभग 35 वर्ष को 12 मई 2024 की उसके पति रोहन सिहं पुत्र रामभरोसे निवासी मेघानंगला थाना शहजादनगर द्वारा दुप्पट्टे से गला दबाकर हत्या करने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई।प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना शहजानदगर पर मु0अ0सं0 105/24 धारा 302 भादवि बनाम रोहन सिहं उपरोक्त पंजीकृत किया गया।उपरोक्त में सोमवार 13 मई को थाना शहजादनगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 24 घण्टे के अंदर मु0अ0सं0 105/24 धारा 302 भादवि से सम्बन्धित अभि0 रोहन पुत्र रामभरोसे निवासी ग्राम मेघानंगला थाना शहजादनगर को मगरमऊ पुल के नीचे से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
Tags: Rampur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
25 Apr 2025 18:14:59
पलामू । पलामू जिले के तरहसी से शादी समारोह में शामिल होने आ रही एक जाइलो कार में शुक्रवार दोपहर...
टिप्पणियां