दुष्कर्म के मामले मे वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
संत कबीर नगर, मुख्यमन्त्री उ0प्र0 सरकार* द्वारा *महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं स्वावलंबन हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति के विशेष अभियान ( फेज-04)* के तहत पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी धनघटा अजय सिंह के निकट पर्यवेक्षण में *थाना धनघटा पुलिस* द्वारा पाक्सो एक्ट के मामले मे वांछित अभियुक्त नाम पता अंगद पुत्र फेकू निवासी ग्राम चपरा पूर्वी खालेपुरवा थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को उमरिया चौराहे से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
विदित हो कि उक्त अभियुक्त द्वारा वादिनी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया था तथा उसके साथ दुष्कर्म की घटना कारित की गयी थी, जिसके संबंध मे वादिनी द्वारा थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना धनघटा पुलिस द्वारा महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए उक्त आरोपी अभियुक्त को अविलंब गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
टिप्पणियां