
भारत में लॉन्च से पहले ही Vivo X80 और Vivo X80 Pro स्मार्टफोन्स को अब ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इससे पहले इन फोन्स को चीन में पेश किया गया था। वीवो एक्स80 प्रो को दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है। एक वेरियंट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 और दूसरे में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट मौजूद है। जबकि स्टैंडर्ड वीवो एक्स80 में डाइमेंसिटी 900 चिपसेट है। आइये आपको इन दोनों फोन्स की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Vivo X80 Pro, Vivo X80 prices
स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 के साथ आने वाले वीवो एक्स80 प्रो के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,499 युआन (करीब 63,300 रुपये) है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 5999 युआन (करीब 69,100 रुपये) और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट 6,699 युआन (करीब 77,200 रुपये) में मिलता है। डाइमेंसिटी 9000 के साथ आने वाले वीवो एक्स80 प्रो स्मार्टफोन को 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा।
वीवो एक्स80 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,699 युआन (करीब 42,600 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 3,999 युआन (करीब 46,100 रुपये), 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 4,399 युआन (करीब 50,700 रुपये) और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 4,899 युआन (करीब 46,500 रुपये) में लॉन्च किया गया है।
Vivo X80 Pro specifications
वीवो एक्स80 प्रो में 6.78 इंच 2K E5 LTPO2 AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में होल पंच कट-आउट भी डिस्प्ले पर दिया गया है जिसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है। स्मार्टफोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट रीडर मौजूद है।
वीवो एक्स80 प्रो में रियर पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सैमसंग ISOCELL GNV सेंसर है। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल सोनी IMX663 सेंसर, 8 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलिफोटो और 48 मेगापिक्सल सोनी IMX598 सेंसर दिए गए हैं।
वीवो के इस नए फोन को पावर देने के लिए 4700mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट करती है। हैंडसेट रिवर्स चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आता है। फोन में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड OriginOS ओशन दिया गया है। स्मार्टफोन में वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग, ड्यूल स्पीकर्स और 27-लेयर VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है।
Vivo X80 specifications
वीवो एक्स80 स्मार्टफोन में 6.78 इंच 1080p E5 एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश ररेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले पर बीच में होल पंच कट-आउट है। इस फोन में 32 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर है। प्रो वेरियंट से अलग इसमें ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट रीडर मौजूद है।