औरंगाबाद। प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर के एचएम के निलंबन को लेकर ग्रामीणों ने एक बैठक कर विभाग से निलंबन मुक्त करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि नारायणपुर गांव की ऐसी भौगोलिक बनावट है जहां आवागमन का कोई उचित साधन नहीं है। ज्ञात हो कि बीआरसी परिसर से बच्चों से सर पर किताब ले जाते हुए फोटो वायरल हो रहा था जिससे विभागीय कार्रवाई करते हुए एचएम को निलंबित कर दिया गया है। मौके पर बि.पी.एन.पी.एस.एस के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह, सचिव विकेश कुमार, प्रा.शिक्षक संघ के विनोद राय, सरपंच सहिन्द्र पासवान,फुदेना पासवान,श्रवण सहनी, रामचंद्र पासवान,विजय पासवान,दिलीप पासवान,विजय राय आदि मौजूद रहे।
