फाइनेंस कर्मी को ग्रामीणों ने पीटा
जमुई। जबरन लोन नहीं देने पर ग्रामीणों ने फाइनेंस कर्मी के साथ मारपीट किया. साथ ही गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. मामला सिमुलतला थानाक्षेत्र के मोहनपुर का है. मारपीट में घायल की पहचान मुंगेर जिला के नौवागढ़ी क्षेत्र के रहने वाले गौतम कुमार के रूप में हुई है जो कटोरिया में मेटनेल माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड में डिप्टी ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत है.
दरअसल, फाइनेंस कर्मी ने बताया कि जबरन 60 हजार रूपए लोन मांग रहे थे, नहीं देने पर हमला कर दिया. वहीं, मारपीट में घायल कर्मी को ब्रांच के अन्य साथियों की तरफ से इलाज के लिये रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने घायल कर्मी का इलाज किया गया.
घायल कर्मी ने बताया कि मोहनपुर में मैं लोन के लिये गया था कि गौतम पासवान अपने घर में जबरन होली पर्व का हवाला देते हुए जबरन लोन मांग रहा था. जबकि उसका हमारे ब्रांच में क्रेडिट पहले से ही खराब होने के कारण उसे लोन नहीं दिया जा रहा था.
टिप्पणियां