आवेदनों को संवेदनशील होकर किया जाए सत्यापन: राज्य मंत्री
मंत्री के निशाने पर रहा विद्युत विभाग, आरडीएसएस योजना पर उठाए सवाल
On
झाँसी। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्योग राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई। बैठक में उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि आप अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी तथा योजना अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य एवं किए जा रहे कार्यों को जनप्रतिनिधियों से अवश्य साझा करें ताकि कार्यों का सत्यापन किया जा सके और योजनाओं में आ रही समस्याओं को शासन स्तर पर दूर किया जा सके। जनप्रतिनिधियों से लगातार संवाद बनाएं रखें ताकि योजनाएं अनावश्यक रूप से लंबित न रहें।
बैठक में मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि प्रधानमंत्री द्वारा 17 सितंबर 2023 को लॉन्च की गई योजना विश्वकर्मा सम्मान योजना सहित अन्य विभागीय योजनाओं का क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थी अपना पंजीकरण करा सके। उन्होंने कहा कि संचालित योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों को अवश्य उपलब्ध कराएं ताकि शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य की पूर्ति प्रत्येक पात्र व्यक्ति का चयन करते हुए की जा सके और लोगों को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्ति के चयन की जानकारी समस्त जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराई जाए ताकि भ्रमण के दौरान पात्र व्यक्ति का सत्यापन भी किया जा सके। संचालन जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार ने किया।इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम, गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत, मऊरानीपुर विधायक डॉक्टर रश्मि आर्य , सदस्य विधान परिषद श्रीमती रमा निरंजन , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, जॉइंट मजिस्ट्रेट उत्कर्ष द्विवेदी, सीएमओ डा. सुधाकर पाण्डेय, डीएफओ संजय कुमार मल्ल, एडीएम वित्त एवं राजस्व श्रीवरुण कुमार पांडेय, सचिव जेडीए श्रीमती उपमा पांडेय,पीडी डीआरडीए राजेश कुमार सहित विद्युत विभाग जल निगम जल संस्थान लोक निर्माण विभाग पशुपालन सहित अन्य विभागों के अधिकारीयों सहित अन्य जनप्रतिनिधी उपस्थित रहे।
Tags: Jhansi
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
ओरछा में श्रीराम विवाह उत्सव की रस्में आज से होंगी शुरू
05 Dec 2024 09:36:45
भोपाल । मध्यप्रदेश की 'अयोध्या' और भगवान श्रीराम राजा सरकार की नगरी ओरछा में हर साल की तरह इस बार...
टिप्पणियां