एसडीपीओ के नेतृत्व में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान , पुलिस ने साढ़े 43 हजार रुपये वसूला जुर्माना

बिक्रमगंज(रोहतास) वरीय अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों में संबंधित थाना के थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी के द्वारा सघन रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । इसकी जानकारी देते हुए बिक्रमगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय ने बताया कि वरीय अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर अनुमंडल के सभी थानों में संबंधित थानाध्यक्ष , पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के जवानों के द्वारा सघन रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । श्री कुमार ने कहा कि रविवार को बिक्रमगंज थाना मोड़ के समीप मेरे नेतृत्व में साढ़े दस हजार रुपए और एसएचओ बिक्रमगंज के द्वारा ₹20000 यानी कुल मिलाकर साढ़े तीस हजार रुपये जुर्माना वसूला गया । तो वही बिक्रमगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि बिक्रमगंज थाना चौक के पास शनिवार की देर शाम भी वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चालकों से ₹13000 जुर्माना वसूला गया और सभी वाहनों को मुक्त किया गया । इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि शराब माफियाओं , बढ़ते हुए अपराध पर नकेल कसने को लेकर विशेष रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । साथ ही साथ वाहन चालकों से चेकिंग के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस , इंश्योरेंस , सीट बेल्ट , हेलमेट , ऑनर बुक समेत अन्य विधि व्यवस्था की पुलिस पदाधिकारी के द्वारा गहन रूप से जांच की गई । श्री कुमार ने कहा कि वाहन चेकिंग की प्रक्रिया निरंतर चलता रहेगा । मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय , थानाध्यक्ष मनोज कुमार , पुलिस पदाधिकारी , पुलिस बल के जवान एवं वाहन चालक लोग मौजूद थे ।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News