13 वर्षीय किशोरी पर चाकू से किये कई वार
गम्भीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस जांच में जुटी
On
हरदोई। जिले में आज अपने घर से बाहर घरेलू सामान लेने के लिए निकली एक 13 साल की किशोरी पर बाइक पर सवार होकर आए मास्क लगाए तीन अज्ञात युवकों में से एक युवक ने ताबड़तोड़ गर्दन और चेहरे पर चाकू से हमला बोलकर बुरी तरह घायल कर दिया। किशोरी की चीख पुकार सुनकर जब तक लोग मौके पर पहुंचे तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। गंभीर हालत में लहूलुहान किशोरी को मेडिकल कालेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस फिलहाल इस मामले में किशोरी और उसके परिजनों से जानकारी करके हमलावरों के बारे में कोई ठोस जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है लेकिन अभी तक दिनदहाड़े किशोरी पर चाकुओं से हमले की वारदात में पुलिस को आरोपियों को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है।
हरदोई के मेडिकल कॉलेज में भर्ती 13 साल की मोहिनी पुत्री हरिहर जो कोतवाली देहात थाना इलाके में मोहलिया शिवपाल में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहती है। परिवार वालों के मुताबिक आज सुबह मोहिनी अपने घर के पास एक जनरल स्टोर की दुकान पर कुछ घरेलू सामान लेने गई थी इस दौरान बाइक पर सवार होकर आए तीन युवक जो अपने चेहरे पर मास्क लगाए थे उनमें से एक युवक ने मोहिनी को पकड़कर उसके चेहरे और गर्दन पर ताबड़तोड़ चाकू से कई प्रहार करके उसे घायल कर दिया किशोरी का शोर गुल सुनकर जब लोग ने देखा तब तक आरोपी बाइक से सवार होकर भाग निकले थे।
युवकों के हमले से घायल लहूलुहान किशोरी को परिवार वाले गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां उसका उपचार चल रहा है। सरेआम किशोरी पर युवकों द्वारा चाकू से हमले की वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने मेडिकल कालेज पहुंच कर पूरे मामले में किशोरी और उसके परिवार के लोगों से हमलावरों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की है लेकिन घायल किशोरी और परिवार के लोगो से घटना में शामिल युवकों के बारे में कोई ठोस जानकारी पुलिस को हासिल नही हुई है। फिलहाल दिनदहाड़े किशोरी पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस गहराई से मामले की तफ्तीश करने का दावा कर रही है।
Tags: Hardoi
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
12 Jul 2025 16:06:15
धर्मशाला। तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा शनिवार सुबह मैक्लोडगंज स्थित अपने आवास से लद्दाख यात्रा पर रवाना हुए। इस दौरान...
टिप्पणियां