दुबई व अजरबैजान में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से लाखों की ठगी

दुबई व अजरबैजान में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से लाखों की ठगी

गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में दुबई में अजरबैजान में स्टोर कीपर की नौकरी लगवाने के नाम पर ठगों ने 25 बेरोजगार लोगों से लाखों रुपये ठग लिए और कंपनी बंद करके फरार हो गए। पीड़ितों को इसकी जानकारी उसे वक्त हुई जब वह लोग एयर टिकट पासपोर्ट व वीजा लेकर एयरपोर्ट पर पहुंचे। तो वहां पर पता चला कि इनको जो टिकट और वीजा दिया गया है, वह फर्जी है। इसके बाद यह लोग कंपनी के दफ्तर पहुंचे तो वहां सब कुछ बंद मिला। जिस एजेंट ने इनसे संपर्क किया था उसका फोन भी स्विच बंद जा रहा है। इस संबंध में इन लोगों ने इंदिरापुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।

एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ितों के नाम हरिओम सिंह देवरिया, उदय वर्मा महाराजगंज, शिशिर प्रकाश पांडेय देवरिया, कुंडाल महेशिया देवरिया, राजकुमार दुबे कुशीनगर, सौरभ पांडेय देवरिया, अभिमन्यु चौधरी महाराजगंज हैं। इन युवकों ने बताया, गाजियाबाद के अभयखंड में लक्ष्मी मैनेजमेंट एजेंसी का ऑफिस है। इस कंपनी ने कुछ दिनों पहले फोन पर बातचीत में बताया था कि दुबई व अजरबैजान में एक कंपनी में स्टोर कीपर कुछ वैकेंसी हैं। वहां नौकरी लगवाने के नाम पर इस कंपनी के जालसाजों ने पूर्वांचल के कुछ युवकों को फोन पर झांसे में लेना शुरू कर दिया। इसके बाद वे दुबई व अजरबैजान जाने के लिए सहमत हो गए। शुरुआत में इन सभी को गाजियाबाद बुलाकर मेडिकल प्रक्रिया कराई और 3500-3500 रुपये वसूले गए। इसके बाद एयर टिकट और वीजा के नाम पर प्रत्येक से 75-75 हजार रुपये वसूले गए।

पीड़ितों ने पुलिस को बताया, गाजियाबाद की कंपनी ने जो एयर टिकट और वीजा दिए थे, उन्हें लेकर वे दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां सीआईएसएफ की जांच में पता चला कि टिकट का क्यूआर कोड गलत है। अधिक जांच पड़ताल में टिकट और वीजा दोनों ही फर्जी पाए गए। विदेश जाने के लिए करीब 25 लोग मायूस होकर गाजियाबाद आए। यहां वे जब लक्ष्मी मैनेजमेंट एजेंसी के ऑफिस पर पहुंचे तो ताला लटका मिला।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

स्वच्छता सिर्फ बाहरी नहीं, हमारे विचारों में भी होनी चाहिए : राष्ट्रपति स्वच्छता सिर्फ बाहरी नहीं, हमारे विचारों में भी होनी चाहिए : राष्ट्रपति
सिराेही। राष्ट्रपति द्राेपदी मुर्मु ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ बाहरी नहीं हमारे विचारों में भी होनी चाहिए। परमात्मा विचित्र है,...
शाहपुरा में असू चेटीचंड पर निकली भव्य वाहन रैली, कौमी एकता का संदेश
"अवेकन: नशे के खिलाफ युवा शक्ति की हुंकार, युवाओं का प्रदेशव्यापी अभियान शुरू"
शिक्षक परिवार हत्याकांड: पोस्टमार्टम में के मृतकों के शरीर से निकाली गई सात गोलियां
मिर्जापुर सड़क हादसा: मृतकाें के बीरबलपुर और रामसिंहपुर गांव में मचा कोहराम
शारदीय नवरात्र : दूसरे दिन देवी ब्रह्मचारिणी के दरबार में आस्था का सैलाब
पार्षद रंजीत ने बयां किया दर्द, कहा- नगर निगम के अधिकारी पर नहीं चलता किसी का जाेर