दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत कौशाम्बी जिले के विकास खण्ड-नेवादा के पं0 रामयश इण्टर कॉलेज, खिदिरपुर कैलई इमलीगॉव में नेवादा में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया
जिसमें 289 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं तीन नियोक्ता कम्पनियों के द्वारा कुल 144 अभ्यर्थियों का चयन किया
कौशाम्बी जिले में मिशन निदेशक, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन लखनऊ के निर्देशानुसार उ0प्र0 कौशल विकास मिशन की अध्यक्षता में राजकीय आई0टी0आई0 एवं सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत जनपद कौशाम्बी के विकास खण्ड-नेवादा में दिनांक : 12.01.2024 को पं0 रामयश इण्टर कॉलेज, खिदिरपुर कैलई इमलीगॉव नेवादा कौशाम्बी के परिसर में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 289 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं तीन नियोक्ता कम्पनियों के द्वारा कुल 144 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वाचस्पति विधायक, बारा द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया, साथ ही नितिन पासी जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी, धर्मेन्द पांडेय प्रधान, के0के0 राम जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन, योगेन्द्र कुमार शुक्ला डीएसएम, शिव नरेश शुक्ला डीपीएम, विनोद सिंह प्लेसमेन्ट प्रभारी सेवायोजन आदि उपस्थित रहें। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा रोजगार मेले में उपस्थित प्रतिभागी अभ्यर्थियों को रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया।
2. इसी क्रम में जनपद के शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि जो अभ्यर्थी इस
रोजगार मेले में प्रतिभाग नही कर पाये वे दिनांक 16 जनवरी 2024 को मां0 कांशीराम महाविद्यालय फैजुल्लापुर कौशाम्बी में विभाग द्वारा पुनः आयोजित एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले मे प्रतिभाग करते हुये रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
टिप्पणियां