अनियन्त्रित ट्रक विद्युत पोल से टकराकर सडक किनारे पलटा
महोबा। ग्राम बुडेरा में नाले के पास तेज रफ्तार अनियन्त्रित आ रहे ट्रक ने बिजली के खंबे को तोड़ते हुए परमानंद राजपूत के बाड़े में जाकर पलट गया। घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।बता दे कि ट्रक चालक रवि कुमार निवासी घाटमपुर तेज गति ट्रक लेकर पनवाड़ी से बालू खदान से बालू लेने के लिए जा रहा था। तेज गति के चलते ट्रक नाले के पास अनियंत्रित होकर बिजली के खंबे से टकराकर पास स्थित वाडे में पलट गया। ग्रामीणों ने बताया कि तेज गति से ट्रक निकलने के कारण रात को सोना मुश्किल हो रहा है। प्रशासन को कई बार लिखित एवं मौखिक शिकायत की, मगर प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके चलते आए दिन कोई न कोई सड़क हादसे हो रहे हैं।
कुछ माह पूर्व ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों द्वारा स्यौडी तिगेला पर जाम लगाया गया था। जिसके चलते मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्रधिकारी कुलपहाड़ ने बच्चों एवं अभिभावकों को अवशासन दिया था कि स्कूल के समय पर ट्रेकों की आवाजाही बंद की जाएगी। मगर एक-दो दिन बंद रहने के बावजूद पुनः शुरू हो गए। जिस पर प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके चलते ग्रामीणों में काफी रोश देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र की सड़क कुछ मांह पूर्व बनाई गई थी। जो ओवरलोड ट्रेकों की आवाजाही की वजह से पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई हैं तथा अंग्रेजों के जमाने के पुल एवं पुलियां पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गए हैं। जिसके चलते ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानियां हो रही हैं।
टिप्पणियां