टीटीके प्रेस्‍टीज लेकर आया अपना खास फेस्टिव कैम्‍पेन ‘शुभउत्‍सव 2022’ 

त्‍यौहारी सीजन का जश्‍न मनाने के लिए, टीटीके प्रेस्‍टीज ने एक खास कैम्‍पेन ‘शुभउत्‍सव’ का शुभारंभ किया है। यह कैम्‍पेन 30 नवंबर, 2022 तक जारी रहेगा। इस योजना के तहत उपभोक्‍ताओं को टीटीके प्रेस्‍टीज के प्रोडक्‍ट्स खरीदने पर भारी-भरकम डिस्‍काउंट्स और मुफ्त उपहार पाने का अवसर मिलेगा। इस कैम्‍पेन में ऐसे रोमांचक ऑफर्स और भारी डिस्‍काउंट्स दिए गए हैं, जो इससे पहले कभी नहीं मिला है। डिस्‍काउंट के साथ मिल रहे अतिरिक्‍त मुफ्त उपहार इन ऑफर्स को और ज्‍यादा आकर्षक बना रहे हैं। उपभोक्‍ता त्‍यौहारों के समय टीटीके प्रेस्‍टीज में खरीदारी करते हुए भी पैसे बचा सकते हैं।

टीटीके प्रेस्‍टीज लिमिटेड में सेल्‍स और मार्केटिंग के एक्‍जीक्‍यूटिव वाइस प्रेसिडेंट श्री दिनेश गर्ग ने कहा, “टीटीके प्रेस्‍टीज में हमने यह पाया है कि हमारे उत्‍पदों के साथ हमारे ग्राहकों का जुड़ाव रहता है। हमारा लक्ष्‍य सबसे अभिनव और खूबियों से भरे उत्‍पादों को उचित मूल्‍य पर भारतीय परिवारों के लिये पेश करना है । शुभउत्‍सव हमारे ग्राहकों के लिये 58% तक के लाभों की पेशकश करता है। हमें आगे एक मजबूत सीजन की उम्‍मीद है और हम उम्‍मीद कर रहे हैं कि हमारे उपभोक्‍ता आकर्षक और दिलचस्‍प ऑफर्स का फायदा उठाएंगे।”

शुभउत्‍सव 2022 के लिए खास ऑफर्स और डिस्‍काउंट्स

इस साल के शुभउत्‍सव ऑफर्स पिछले साल से ज्‍यादा खुशी देने वाले और आकर्षक हैं, क्‍योंकि टीटीके प्रेस्‍टीज अपनी सभी उत्‍पाद श्रेणियों में बेजोड़ छूट दे रही है। उपभोक्‍ता कई उत्‍पादों, जैसे प्रेशर कुकर, कुकवेयर, गैस स्‍टोव, मिक्‍सर ग्राइंडर, चिमनी और विभिन्‍न छोटे उपकरणों पर 15% से लेकर 45% तक की खास छूट पा सकते हैं।

उपभोक्‍ता ‘वन-हैण्‍ड ऑपरेशन’ वाले नये और मॉड्यूलर फ्लिप-ऑन 5 लीटर प्रेशर कुकर (1यू) से इस सीजन में अपने किचन को अपग्रेड कर सकते हैं, जोकि 15 प्रतिशत छूट और 1180 रूपये के मुफ्त ओमेगा डीलक्‍स ग्रेनाइट तवा 25 सेमी (1यू) के साथ आ रहा है। इस प्रकार उपभोक्‍ता को 37 प्रतिशत का बड़ा फायदा होगा।

कुकिंग के बाद स्‍टोव को साफ करना आसान बनाने के लिये, टीटीके प्रेस्‍टीज का स्‍वच्‍छ ड्यूओ 3 बर्नर गैस स्‍टोव (1यू) ज्‍यादा मजबूत ग्‍लास और बेहद आसान लिफ्‍ट एंड क्‍लीन डिजाइन के साथ खरीदारी के लिये सबसे बढ़िया है। शुभउत्‍सव में यह जरूरी प्रोडक्‍ट 25 प्रतिशत छूट पर उपलब्‍ध है और इसके साथ 2390 रूपये का 3 लीटर का लोकप्रिय स्‍टैनलेस स्‍टील प्रेशर कुकर (1यू) मुफ्त मिलेगा। इस प्रकार उपभोक्‍ता को 46 प्रतिशत का बड़ा फायदा होगा। 

उपभोक्‍ता 1000 वाट मोटर के दमदार एंड्यूरा मिक्‍सर ग्राइंडर (1यू) पर एक रोमांचक ऑफर प्राप्‍त कर सकते हैं, जो केवल त्‍यौहार के दौरान उपलब्‍ध है, वह भी 30 प्रतिशत छूट के साथ। इसके साथ ही, उपभोक्‍ताओं को 2390 रूपये का लोकप्रिय 3 लीटर स्‍टैनलेस स्‍टील प्रेशर कुकर (1यू) मुफ्त मिलेगा और 51 प्रतिशत का बड़ा फायदा होगा।

नये व्हिसल काउंटर और इंडियन मेन्‍यू ऑप्‍शंस वाला इंडक्‍शन कुकटॉप 3.1 वी3 (2000 वाट) (1यू) 30 प्रतिशत की शानदार छूट के साथ उपलब्‍ध है। इसके साथ ही उपभोक्‍ताओं को 1220 रूपये का 24 सेमी का ओमेगा डीलक्‍स ग्रेनाइट नॉन स्टिक फ्राय पैन मुफ्त मिलेगा और कुल मिलाकर 50 प्रतिशत का फायदा होगा।

7,995 रूपये का टायफून 11 वैक्‍यूम क्‍लीनर 46 प्रतिशत की छूट के साथ 4295 रूपये के पहले कभी न मिले दाम पर उपलब्‍ध है।

टीटीके प्रेस्‍टीज ने रसोईघर के अभिनव उपकरणों और कुकवेयर के उन्‍नत संग्रह से भारत के रसोईघरों में अपनी जगह बनाई है। खूबियों से भरपूर, टिकाऊ, उच्‍च प्रदर्शन वाले और किफायती उत्‍पादों की श्रृंखला के अलावा, सही समय पर मिलने वाली और जवाबदेय बिक्री-पश्‍चात सेवा टीटीके प्रेस्टिज को भारत के सबसे भरोसेमंद और चहेते ब्राण्‍ड्स में से एक बनाती है। कंपनी ग्राहकों की जरूरतें समझने और नई तथा अनूठी खूबियों वाले टिकाऊ उत्‍पाद लाने में हमेशा आगे रहती है। टीटीके प्रेस्टिज का हर उत्‍पाद मजबूत, किफायती और परफेक्‍ट डिजाइन वाला होता है, जिसे बड़े ही प्‍यार और सावधानी से निर्मित किया जाता है।

टीटीके प्रेस्‍टीज लिमिटेड, टीटीके ग्रुप का हिस्‍सा है। पिछले छह दशकों में टीटीके प्रेस्‍टीज भारत की सबसे बड़ी रसोईघर उपकरण कंपनी के रूप में उभरी है और पूरे देश में गृहिणियों की जरूरतें पूरी करती है। प्रेस्‍टीज ब्राण्‍ड का हर उत्‍पाद सुरक्षा, नवाचार, टिकाऊपन और विश्‍वास के स्‍तंभों पर बनाया जाता है और यह ब्राण्‍ड लाखों घरों में पहली पसंद है। अप्रैल 2016 में, टीटीके प्रेस्‍टीज ने घर की सफाई के अभिनव समाधानों की एक श्रृंखला ‘प्रेस्‍टीज क्‍लीन होम’ लॉन्‍च की थी। कंपनी ने यूके के हॉरवूड होमवेयर्स को भी इसी महीने खरीदा था और अगस्‍त 2017 में इसने भारत में जज ब्राण्‍ड लॉन्‍च किया था।