सुपौल। भपटियाही थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर पिपरा खुर्द गांव के समीप गुरुवार सुबह गैस सिलेंडर से लदा ट्रक असंतुलित होकर एनएच से करीब 20 फीट नीचे गड्ढे में पलट गया। जबकि ट्रक चालक मोहम्मद मिराज को मामूली चोटे आई। व बाल-बाल बच गए।
घटना के संबंध में ट्रक चालक मोहम्मद मिराज ने बताया कि मधुबनी जिले के गीतांजलि गैस एजेंसी से गैस सिलेंडर लोड कर बांका जिला गैस प्लांट जा रहा था इसी दौरान पिपरा खुर्द गांव के पास और असंतुलित होकर ट्रक करीब 20 फीट नीचे गड्ढे में पलट गया। जबकि ट्रक चालक को मामूली चोटें आई एवं बाल बाल बच गए।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना भपटियाही थाना पुलिस को दी। तथा थाना पुलिस ने पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई। हालांकि क्रेन के माध्यम से पलटा हुआ ट्रक को बाहर निकाला गया। तथा सिलेंडर को लोड करने की प्रक्रिया की जा रही थी।