भारी भीड़ की मौजूदगी में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीटी गंज में किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन
रुड़की (देशराज पाल)। हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भारी समर्थकों की भीड़ की मौजूदगी में रुड़की बीटी गंज में चुनावी कार्यालय का हवन पूजन कर उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की जनता ने अभी से मूड बना लिया है कि वह उन्हें भारी मतों से जीत दिला संसद में भेजेगी। मिल रहे जन समर्थन का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता जो अपना भारी समर्थन दे रही है वह उनका सदैव ऋणी रहेंगे।
शुक्रवार की शाम रुड़की बीटी गंज में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उन्हें क्षेत्र में लोगों का भारी जन समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वह हरिद्वार लोकसभा की जिस विधानसभा में भी जा रहे हैं वही पर क्षेत्र के लोग उनका तिलक लगाकर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का मिल रहे भारी जन समर्थन का दिल की गहराइयों से आभार जताते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता उन पर जो विश्वास का उनके समर्थन में आ रही है वह उनके सुख दुख में हमेशा साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में जो भी विकास कार्य रुके हुए हैं वह उन्हें पूरा करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर चुनाव कल उद्घाटन शहर विधायक प्रदीप बत्रा, मयंक गुप्ता, नवीन कुमार जैन, हरपाल साथी, गौरव कौशिक, सुशील त्यागी, सावित्री मंगला, पंकज नंदा, पूजा नंदा, प्रवीण संधू, अभिषेक चंद्रा, सतीश नेगी, पप्पू विकास पाल, प्रदीप पाल, दीपक पांडे, डॉ अनिल शर्मा, श्यामवीर सैनी, हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, डॉक्टर टेक वल्लभ आदि भाई संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।
टिप्पणियां