कलेक्ट्रेट सभागार में एग्री स्टैक योजना (डिजिटल क्राप सर्वे) हेतु प्रशिक्षण आयोजित
On
अंबेडकर नगर । जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एग्री स्टैक योजना (डिजिटल क्राप सर्वे) हेतु प्रशिक्षण आयोजित किया गया।जनपद के कृषि विभाग, राजस्व विभाग, पंचायत विभाग एवं गन्ना विभाग द्वारा नामित सर्वेयर, सुपर वाइजर एवं वेरीफायर को जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि एग्री स्टैक का उद्देष्य कृषि उत्पादकता की सटीक जानकारी देना, फसल बीमा, के०सी०सी० तथा कौन सी फसल कितने क्षेत्र में उत्पादित किया जा रहा है इसका आकलन करना जिससे देश की अर्थव्यवस्था में खाद्य आयात / निर्यात करने आदि व्यवस्था के सहायक होगा।
जिस हेतु तहसील वार क्रमशः आलापुर तहसील के सर्वेयर, सुपर वाइजर एवं वेरीफायर को समय 11 बजे से 12 बजे तक तथा तहसहल जलालपुर के सर्वेयर, सुपर वाइजर एवं वेरीफायर को समय 12 बजे से 1 बजे तक भीटी तहसील के सर्वेयर, सुपर वाइजर एवं वेरीफायर को 1:30 बजे से 2 बजे तक, टाण्डा तहसील के सर्वेयर, सुपर वाइजर एवं वेरीफायर को 2:30 बजे से 3:30 बजे तक एवं तहसील अकबरपुर के सर्वेयर, सुपर वाइजर एवं वेरीफायर का प्रशिक्षण प्रशिक्षित ट्रेनर द्वारा कराया गया। इस दौरान मौके पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) डॉ. सदानंद गुप्ता, उप कृषि निदेशक, जिला सूचना अधिकारी एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags: Ambedkar Nagar
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
15 Jul 2025 12:51:04
न्यूयॉर्क। संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यूयॉर्क और पांच उपनगरों में तूफान से भारी तबाही हुई है। सब-वे और राजमार्गों पर...
टिप्पणियां