60 क्लब के अध्यक्ष, सचिवों को मथुरा में दी गई ट्रेनिंग
-रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 ने दी अपने अध्यक्ष एवं सचिव इलेक्ट को ट्रेनिंग
कार्यक्रम के दौरान मौजूद क्लब के सदस्य।
मथुरा। अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संगठन रोटरी का कार्यकाल प्रत्येक वर्ष जुलाई से प्रारंभ होता है। जिसके लिए नियुक्त किए गए विभिन्न पदाधिकारी का ट्रेनिंग सेशन समय समय पर चलता रहता है। वर्ष 2024-25 के लिए रोटरी के चुने गए मंडल अध्यक्ष नीरव निमेष अग्रवाल के कार्यकाल में चुने गए विभिन्न क्लबों के अध्यक्ष एवं सचिवों की एक ट्रेनिंग सेमिनार पैट्स एंड सेट्स 2024 का आयोजन हुआ जिसमें रोटरी डिस्ट्रिक्ट के अंतर्गत आने वाले आगरा जोन के लगभग 60 क्लब के अध्यक्षों एवं सचिवों का ट्रेनिंग सेशन रविवार को संपन्न हुआ इस कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल अध्यक्ष नियुक्त नीरव निमेंश अग्रवाल एवं
पूर्व मंडल अध्यक्षों पवन अग्रवाल, शरद चंद्र ने किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष नियुक्त नीरव निमेष अग्रवाल ने विभिन्न विषयों पर जानकारियां दी एवं सभी अध्यक्षों एवं सचिव से अपील की कि वह अपने क्लबो के माध्यम से अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने का प्रयास करें ज्यादा से ज्यादा ग्लोबल ग्रांट पर कम करें इसके अलावा भी जो भी माध्यम हो सकते हैं आखिरी पायदान तक अपनी मदद पहुंचाने के उस पर कार्य करें।
रोटरी मंडल उन सभी क्लबो का जो ज्यादा से ज्यादा अपनी सहभागिता दर्ज करेंगे की मदद करेगा किसी भी अध्यक्ष एवं सचिव को किसी भी कार्यक्रम ग्रांट आदि से संबंधित कोई भी समस्या है तो वह मंडल अध्यक्ष कार्यालय एवं सीधे मुझसे संपर्क कर सहयोग प्राप्त कर सकता है उन सभी की पूर्ण रूप सहायता की जाएगी इस मौके पर जिला के प्रमुख सचिव सोनल अग्रवाल, आशुतोष, प्रदीप अग्रवाल, बीवी कालरा, केडी अग्रवाल, जेके कटारा निलेश टेंटी, रोहित कपूर, पीयूष अग्रवाल आदि उपस्थित थे
टिप्पणियां