लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में गठित मीडिया/सोशल मीडिया टीम को दिया गया प्रशिक्षण
ब्रजेश त्रिपाठी
प्रतापगढ़। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के परिप्रेक्ष्य में जनपद में गठित मीडिया/सोशल मीडिया प्रमाण एवं अनुश्रवण (एम0सी0एम0सी0) सदस्यों को प्रशिक्षण मुख्य राजस्व अधिकारी/प्रभारी अधिकारी पेड न्यूज/मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण राकेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एन0आई0सी0 के सभागार दिया गया। प्रशिक्षण में मुख्य राजस्व अधिकारी ने बताया कि प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं सोशल मीडिया की निगरानी हेतु जिला स्तर पर मीडिया प्रमाणीकरण अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है, समिति द्वारा पेड न्यूज, विज्ञापन व प्रचार सामग्री सहित किसी भी प्रकार की मीडिया द्वारा मतदाताओं को प्रभावित करने वाली गतिविधि पर नजर रखी जायेगी। सभी कमेटी के सदस्य व जिले के अधिकारी स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव हेतु कटिबद्ध है। उन्होने कहा कि आचार संहिता की घोषणा के बाद मीडिया सेन्टर का कार्य शुरू हो जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान टीम के सदस्यों को लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दौरान एमसीएमसी तथा पेड न्यूज के सम्बन्ध में की जाने वाली कार्रवाई के बारे में जानकारी विस्तृत रूप से दी गयी। प्रशिक्षण में वरिष्ठ कोषाधिकारी विपिन कुमार वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी सविता यादव, लोकमित्र के सम्पादक सन्तोष भगवन, एआरपी धर्मेन्द्र ओझा, अध्यापक आवाद अहमद, गयासुद्दीन खान सहायक अध्यापक, डा0 दिनेश कुमार द्विवेदी प्रवक्ता हिन्दी, एडीएसटीओ शक्ति पाल, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पुष्पेन्द्र, प्रधान सहायक मो0 नसीम व अन्य सम्बन्धित सदस्य उपस्थित रहे।
टिप्पणियां