यातायात पुलिस ने तेज ध्वनी सायलेंसर वाली बाइको का किया चालान

यातायात पुलिस ने तेज ध्वनी सायलेंसर वाली बाइको का किया चालान

अलीगढ़। नगर में वाहन की चैकिंग के दौरान पुलिस ने ऐसे बाइक चालकों के चालान किए जो में बाइको तेज ध्वनी वाले सायलंेंसर लगाकर दहशत फैलाते हैं। गुरूवार को यातायात पुलिस ने गॉधीपार्क रोडवेज बस स्टैण्ड और चौराहे पर ऐसे कई बाइकों के चालान किये। जिसमें सबसे अधिक संख्या बुलेट मोटर साइकिलों के चालकों थी, जिन्होने अपनी मोटर साइकिलों में तेज ध्वनी वाले सायलेंसर लगवा रखे थे। यातायात पुलिस ने बिना हेलमेट’ के कारण कुल 129 वाहनों के चालान। बिना सीट बेल्ट’ के कारण 8 वाहनों के चालान, फॉल्टी नं प्लेट’ के कुल 9 वाहनों के चालान, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग’ करने के कारण कुल 12 वाहनों के चालान किए गए। तीन सवारी के साथ दो पहिया वाहन चलाने’ पर कुल 31 वाहनों के किए गए। क्रम में ’कुल 327 वाहनों के चालान’ किए गए तथा ई चालान कार्यालय/ऑनलाइन माध्यम से कुल 41500 रूपये का शमन-शुल्क’ वसूल किया गया।



Tags: Aligarh

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां