नव वर्ष के जश्न की तैयारियों में डूबा रोहतास,माझर कुंड में पिकनिक का आज लुफ्त उठाएंगे सैलानी
By Bihar
On
सासाराम। 2024 का पहला दिन सोमवार होने के साथ ही आगमन हो गया।जबकि 2023 का अंतिम रविवार रहा।जिसका अब अंत हो गया ।इस सदी के अंतिम पखवारे में ठंड का मौसम भी अपने पूरे शबाब पर है।ऐसे में युवा पीढ़ी से लेकर नन्हे मुंन्हे बच्चे तक वर्ष 2023 के खट्टे मिठ्ठे यादों को समेटने एवं 2024 के आगमन की स्वागत के लिए विभिन्न अंदाजों में मनाने की तैयारियों में जोर शोर से जुट गया है।कोई मौसम में लगातार हो रही गिरावट के मद्देनजर चार दिवारियो,होटलो,खुले मैदान,बाग-बगीचा,खेत -खलिहान आदि जगहों पर मनोरंजन व पिकनिक मनाकर उत्साह पूर्वक अलविदा व स्वागत करने की तैयारी कर रहा है तो कोई कड़ाके के पड़ रही हाड़ भेदने वाली ठंड के वावजूद हरे भरे वृक्षों से आच्छादित व प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण जिले के मांझर कुंड पहुचकर पिकनिक का लुफ्त उठाने की तैयारियों में जुटे है।उल्लेखनीय है कि जिले के दरिगाव थाना क्षेत्र के मांझर कुंड( झरना) में दुर्गम पहाड़ियों के बीच से पानी हमेशा गिरता रहता है।जो दर्शनीय जगह होने के साथ पिकनिक आदि मनाने के लिए भी उपयुक्त जगह माना जाता है।जहां प्रत्येक वर्ष के पहले दिन सैलानियों की अपार भीड़ उमड़ती है।बताया जाता है कि इस मांझर कुंड में पानी का बहाव काफी तेज रहता है।पिकनिक मनाने गए कई युवक बीते वर्ष मौत के गाल में भी समा चुके है।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
19 Jul 2025 23:06:15
फिरोजाबाद, वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा समिति रजिस्टर्ड के द्वारा कबीर नगर स्थित महात्मा बुद्ध जूनियर हाईस्कूल में संपन्न हुए
टिप्पणियां