
चरखारी से ब्रजेश द्विवेदी की रिपोर्ट।
जल्द चल सकता है बुल्डोजर।
लोगों को था बहुत दिनों से इंतजार।
चरखारी (महोबा) डीएम के निर्देश पर तेज तर्रार तहसीलदार डा संजीव कुमार राय, नायाब तहसीलदार पंकज गौतम ने नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत महोबा मुस्करा मार्ग पर पचराहा से मंडी तिराहा तक लेखपाल व पालिका कर्मियों के साथ पैदल निरीक्षण किया।
कस्बा में पालिका क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी भूमि, सार्वजनिक मैदान पर बंजर भूमि,खलिहान, तालाब,पहाड़ नाला पोखर की खाली सूराक्षित वन की सरकारी भूमि में अतिक्रमण चिन्हित किया।
चिन्हीकरण के दौरान कानूनगो प्रदीप कुमार खरे लेखपाल लक्ष्मण सिंह, रामनरेश, पालिका कर्मी तेज प्रताप सिंह आदि शामिल रहे।