सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनावी घपले को छिपाने के लिए मोदी सरकार देश में डर का माहौल कर रही पैदा- प्रमोद तिवारी
ब्रजेश त्रिपाठी
लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि मोदी सरकार देश में राजनीतिक भय का माहौल पैदा कर रही है। उन्होनें कहा कि विपक्ष को आम चुनाव में भी परेशान करने के लिए भाजपा हर गैर लोकतांत्रिक हथकण्डे अपनाने से बाज नही आ रही है। उन्होनें कहा कि देश के लोकतंात्रिक इतिहास में पहली बार इलेक्ट्रॉल बाण्ड के नाम पर सत्तारूढ़ दल भाजपा का सबसे बड़ा चुनावी घपला उजागर हुआ है। उन्होने कहा कि देश जानना चाहता है कि आखिर सीबीआई और ईडी तथा प्रवर्तन निदेशालय जैसी एजेन्सीज का दुरूपयोग कर कंपनियों को पहले डराया गया, इन्हें सताया गया और फिर करोड़ो का इलेक्ट्राल बाण्ड सत्तारूढ़ दल के लिए खरीदने के लिए इन्हें बाध्य किया गया।गुरूवार को लालगंज में कैम्प कार्यालय पर पहुंचे प्रमोद तिवारी मीडिया से रूबरू होते हुए राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि देश में सोलह लाख से अधिक कंपनियां हैं।
राज्यसभा सदस्य प्रमोद ने कहा कि इसमें से महज तेरह सौ कंपनियों ने चुनावी बाण्ड खरीदे। विपक्ष के उपनेता ने कहा कि चुनावी बाण्ड के घपले पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के बावजूद सरकार के दबाव में अभी भी एसबीआई कंपनियों के खरीदे गये बाण्ड का यूनीक कोड को सार्वजनिक नहीं कर रही है। वही उन्होने कहा कि सरकार चुनावी चन्दे के घपले से बचने के लिए विपक्ष को हैरान व परेशान करने में लगी हुई है। उन्होने कहा कि ठीक चुनाव के समय देश के सबसे बडे विपक्षी दल का खाता फ्रीज कराना और ईडी तथा सीबीआई व प्रवर्तन निदेशालय का दुरूपयोग कर सरकार के खिलाफ आवाज उठाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री तक को जेल भेजवाने की हिमाकत कर रही है।
मीडिया से मुलाकात के दौरान प्रदेश कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि रोजगार तथा मंहगाई और महिला सुरक्षा के नाम पर मोदी की गारण्टी से जनता का विश्वास पूरी तरह उठ गया है। सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि कांग्रेस ने पांच न्याय गारण्टी की बात कही है। उन्होनें कहा कि जिन जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार आयी अब तक पार्टी द्वारा अपनी घोषणा के अनुरूप सरकार बनते ही सभी वायदे धरातल पर लाये गये हैं। उन्होने कहा कि इस कारण से जनता को मोदी के जुमले की जगह कांग्रेस के निभाये जाने वाले वायदों पर भरोसा जगा है। वार्ता के दौरान प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी, केडी मिश्र, आशीष उपाध्याय, अमित सिंह पंकज, संतोष द्विवेदी, अशोक सिंह बबलू, लालजी यादव, दृगपाल यादव आदि रहे।
टिप्पणियां